ताडेपल्ली, 26 सितंबर . आंध्र प्रदेश विधानसभा में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के विधायक नंदमुरी बालकृष्ण द्वारा पूर्व Chief Minister वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के बाद Political विवाद गहराता दिख रहा है. वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) ने इस टिप्पणी को विधानसभा की गरिमा का अपमान बताते हुए बालकृष्ण से तत्काल माफी की मांग की है.
वाईएसआरसीपी प्रवक्ता मोहम्मद शरीफ ने ताडेपल्ली में से बातचीत में कहा, “नंदमुरी बालकृष्ण ने विधानसभा में जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ अभद्र और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जो बेहद शर्मनाक है. विधानसभा जनता के कल्याण के लिए नीतियां बनाने का पवित्र मंच है, और ऐसी भाषा इसका हनन करती है.” शरीफ ने यह भी मांग की कि बालकृष्ण का विधानसभा में प्रवेश से पहले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाए, क्योंकि उनकी टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और असंयमित हैं.
शरीफ ने कहा कि बालकृष्ण का व्यवहार न केवल सदन की मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि इससे जगन मोहन रेड्डी के लाखों समर्थकों की भावनाएं भी आहत हुई हैं. उन्होंने कहा कि बालकृष्ण को तुरंत अपनी टिप्पणी वापस लेनी चाहिए और पूर्व Chief Minister से माफी मांगनी चाहिए. शरीफ ने बालकृष्ण के पारिवारिक रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा, “वह पूर्व Chief Minister एन.टी. रामाराव के पुत्र, Chief Minister चंद्रबाबू नायडू के साले और नारा लोकेश के ससुर हैं. इतने बड़े पद पर होने के बावजूद ऐसी भाषा का इस्तेमाल निंदनीय है.”
वाईएसआरसीपी ने इस घटना को संसदीय परंपराओं का उल्लंघन बताया और मांग की कि बालकृष्ण न केवल जगन मोहन रेड्डी, बल्कि उन सभी लोगों से माफी मांगें, जिनकी भावनाएं उनकी टिप्पणी से आहत हुई हैं. शरीफ ने कहा, “बालकृष्ण को यह समझना चाहिए कि वह विधानसभा में हैं, न कि किसी सड़क पर. उनके शब्दों ने करोड़ों लोगों के प्रिय नेता की छवि को ठेस पहुंचाई है.”
बता दें कि वाईएसआरसीपी इस मुद्दे को जोर-शोर से उठा रही है. पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष से भी इस मामले में हस्तक्षेप करने और बालकृष्ण के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है. दूसरी ओर, टीडीपी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
–
एससीएच
You may also like
कुलदीप यादव की वजह से रह गया रविंद्र जडेजा का बड़ा सपना अधूरा, नहीं तो कर देते यह कारनामा
फिर से अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा दिखाते नजर आएंगे Rohit और Virat, इस टीम में जगह मिलना तय!
Baba Vanga Predictions: 2025 खत्म होने से पहले इन 4 राशियों को मिलेगी अपार संपत्ति! बाबा वेंगा की बड़ी भविष्यवाणी
'सीता' से 'ठकुराइन' बनी दीपिका चिखलिया ने फैंस को कराया शूटिंग सेट का टूर
राइज एंड फॉल : युजवेंद्र चहल के बारे में बात करते हुए धनश्री वर्मा की आंखों में आए आंसू