Mumbai , 4 सितंबर . बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर का 3 सितंबर को 73वां जन्मदिन बड़ी धूमधाम से मनाया गया. उनकी बेटी और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने Thursday को इन खास पलों का social media पर एक प्यारा और मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों हंसते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो में श्रद्धा ने पिता के साथ बिताए खास लम्हों को साझा करते हुए अपनी खुशी जाहिर की. श्रद्धा की इस पोस्ट ने फैंस का दिल जीत लिया.
श्रद्धा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शक्ति कपूर की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का एक वीडियो पोस्ट किया. इस वीडियो में दोनों बड़े आराम से बैठे फिल्म का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं और कई बार जोर-जोर से हंसते भी दिख रहे हैं.
श्रद्धा ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “अंत तक देखें कि कौन देख रहा है. बापू का जन्मदिन धमाल, शक्ति कपूर.”
फिल्म ‘हीरो नंबर 1’ का निर्देशन डेविड धवन ने किया था. यह फिल्म 21 फरवरी 1997 को रिलीज हुई थी. यह एक क्लासिक कॉमेडी है, जिसमें एक अमीर युवक है, जो अपनी प्रेमिका के परिवार वालों का दिल जीतने के लिए घर के कामकाज में हाथ बंटाता है. इसमें वह झाड़ू-पोंछा करता है, खाना बनाता है, गाता है और नाचता है, जिससे फिल्म में कई हंसी-मजाक के पल बनते हैं.
फिल्म में ‘सोना कितना सोना है’ गाना खास तौर पर लोकप्रिय हुआ और आज भी याद किया जाता है. इसके अलावा, ‘सातों जनम’, ‘मैं तुझको भगा लाया’, और ‘यूपी वाला ठुमका’ जैसे गाने भी काफी हिट हुए.
यह फिल्म इतनी पसंद की गई कि इसका तेलुगु में भी रीमेक ‘गोपिंती अल्लुदु’ बना.
श्रद्धा कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही एक पीरियड ड्रामा फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उटेकर करेंगे और यह फिल्म नवंबर से शुरू हो सकती है.
इसके अलावा, श्रद्धा ने निर्माता एकता कपूर की एक फिल्म साइन की है, जिसमें उनकी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर के साथ देखने को मिल सकती है.
इसके अलावा, वे ‘तुम्बाड’ के निर्देशक राही अनिल बर्वे की एक नई ड्रामा फिल्म और ‘धूम’ सीरीज की अगली फिल्म में भी काम कर सकती हैं.
–
पीके/एबीएम
You may also like
नेपाल ले जा रहे आठ बोरी खाद जब्त, दो बाइक सहित दो तस्कर गिरफ्तार
VIDEO: श्रेयस अय्यर ने ज़मीन पर रख दिया अवॉर्ड, लेकिन रोहित शर्मा ने अपने जेस्चर से जीत लिया दिल
2nd Test: कैंपबेल- होप की कमाल बल्लेबाजी से वेस्टइंडीज की धमाकेदार वापसी,टीम इंडिया से दोबारा बल्लेबाजी से 18 रन दूर
जयपुर सहित कई जिलों गुलाबी सर्दी का असर अब होगा कम, दीपावली तक रहेगा शुष्क मौसम
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'