New Delhi, 27 जुलाई . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड में स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस के बलिदान को याद किया. उन्होंने 11 अगस्त 1908 को बिहार के मुजफ्फरपुर में हुई उस ऐतिहासिक घटना का जिक्र किया, जब 18 वर्षीय खुदीराम बोस ने देशभक्ति के लिए फांसी के फंदे को मुस्कान के साथ गले लगाया. पीएम ने कहा कि अगस्त का महीना क्रांति का महीना भी है.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “आप कल्पना कीजिए, बिल्कुल भोर का वक्त, बिहार का मुजफ्फरपुर शहर, तारीख 11 अगस्त 1908. हर गली, हर चौराहा, हर हलचल उस समय जैसे थमी हुई थी. लोगों की आंखों में आंसू थे, लेकिन दिलों में ज्वाला थी. लोगों ने जेल को घेर रखा था, जहां एक 18 साल का युवक अंग्रेजों के खिलाफ अपना देश-प्रेम व्यक्त करने की कीमत चुका रहा था.”
उन्होंने आगे कहा, “जेल के अंदर, अंग्रेज अफसर एक युवा को फांसी देने की तैयारी कर रहे थे. उस युवा के चेहरे पर भय नहीं था, बल्कि गर्व से भरा हुआ था. वो गर्व, जो देश के लिए मर-मिटने वालों को होता है. वो वीर, वो साहसी युवा थे, खुदीराम बोस. सिर्फ 18 साल की उम्र में उन्होंने वो साहस दिखाया, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया.”
अपने संबोधन में उन्होंने आगे कहा, “तब अखबारों ने भी लिखा था, ‘खुदीराम बोस जब फांसी के फंदे की ओर बढ़े, तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी.’ ऐसे ही अनगिनत बलिदानों के बाद, सदियों की तपस्या के बाद, हमें आजादी मिली थी. देश के दीवानों ने अपने रक्त से आजादी के आंदोलन को सींचा था.”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त को क्रांति का महीना बताते हुए कहा, “1 अगस्त को लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि है, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी. 8 अगस्त को महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ शुरू हुआ, जिसने अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी. फिर 15 अगस्त, हमारा स्वतंत्रता दिवस, जब हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और उनसे प्रेरणा लेते हैं.”
–
वीकेयू/केआर
The post पीएम मोदी ने खुदीराम बोस को किया याद, बोले- मुस्कुराते हुए 18 साल के किशोर ने दिए थे प्राण appeared first on indias news.
You may also like
Lucknow Accident: खतरनाक हादसे से दहला लखनऊ! 2 बाइक की जोरदार टक्कर, बिना हेलमेट पहने दोनों युवकों की मौत
राजनीति में लोगों का चरित्र गिरता जा रहा : अबू आजमी
भारी दबाव में फूट पड़ा चुनाव आयोग... बिहार SIR को लेकर दे दिया नया अपडेट, क्लियर किया सबकुछ
'उदयपुर फाइल्स' फिल्म के निर्माता अमित जानी को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा
जबलपुर पहुंची 2613.6 मीट्रिक टन यूरिया की रैक, सोमवार को डबल लॉक केंद्रों से होगा वितरण