पटना, 28 मई . भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा है कि कांग्रेस अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है. उन्होंने कहा, “कांग्रेस में अब कई गैंग बन चुके हैं, जिसमें एक राहुल गांधी का गैंग है तो दूसरा राष्ट्रवादी सोच वाले नेताओं का गैंग है.”
से बातचीत करते हुए बीजेपी प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक ने कहा, “कांग्रेस में इस समय दो गैंग हैं. एक गैंग ऑफ राहुल गांधी है, गैंग्स ऑफ वासेपुर की तरह . वहीं, दूसरा गैंग राष्ट्रवादी नेताओं का है जिसमें शशि थरूर और पी चिदंबरम जैसे नेता हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी अपना मानसिक संतुलन खो चुकी है.”
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा था कि, “शशि थरूर इस समय भारतीय जनता पार्टी के सुपर प्रवक्ता हैं.”
उदित राज के इस बयान का जवाब देते हुए अजय आलोक ने कहा, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कांग्रेस ने सरकार और भारतीय सेना का साथ देने की बात कही थी. लेकिन, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कांग्रेस के कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं. इसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं. लेकिन, कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने शुरुआत से सरकार और सेना के पक्ष में बयान दिए हैं. उन्हें सरकार की तरफ से गठित सर्वदलीय नेताओं के 7 प्रतिनिधिमंडल में से एक का नेतृत्व सौंपा गया है और फिलहाल वे विदेश में अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आतंकवाद के खिलाफ भारत का पक्ष रख रहे हैं. भाजपा का थरूर को इतनी अहमियत देना कांग्रेस को रास नहीं आ रहा है. यही वजह है कि पार्टी नेता लगातार शशि थरूर के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं.
पी चिदंबरम ने हाल में एक कार्यक्रम के दौरान बयान दिया था, “मौजूदा समय में महागठबंधन ऐसी स्थिति में नहीं दिखता कि भाजपा को टक्कर दे सके. अगर विपक्ष की सभी पार्टियां एकजुट होकर भविष्य में भाजपा को चुनौती दें तो उन्हें अच्छा लगेगा, लेकिन फिलहाल इसकी उम्मीद कम दिखती है.”
इस बयान के बाद चिदंबरम को कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की आलोचना झेलनी पड़ रही है. अजय आलोक ने पी चिदंबरम के इस बयान की वजह से ही उनकी तारीफ की है.
–
पीएके/जीकेटी
The post first appeared on .
You may also like
शादी के 27वें दिन ही लुट गया दूल्हा! नींद की गोली खिलाकर दुल्हन ने जो किया, न्याय के लिए थाने पहुंचा पीड़ित, जानें
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: लूना और इलेक्ट्रा के बीच टकराव
जनरल हॉस्पिटल के नए एपिसोड में ड्रामा का उच्चतम स्तर
सेना प्रमुख आसिम मुनीर बोले- पाकिस्तान जल मुद्दे पर कभी समझौता नहीं करेगा
आज की स्कूल सभा के लिए महत्वपूर्ण समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, और खेल की खबरें