बीजिंग, 18 जुलाई . चीन-एससीओ क्षेत्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग सम्मेलन 18 जुलाई को चीन के शानतोंग प्रांत के छिंगताओ में उद्घाटित हुआ. इसका विषय एक साथ क्षेत्रीय सहयोग करना और हाथ मिलाकर नवोन्मेषी विकास बढ़ाना है.
बताया जाता है कि वर्तमान सम्मेलन के दौरान उद्घाटन समारोह, एससीओ औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला की छिंगताओ बैठक, एससीओ देशों के प्रांतों, शहरों व नगर पालिकाओं की संवर्धन बैठक आदि 10 मुख्य कार्यक्रमों और कई सहायक कार्यक्रमों का आयोजन होगा.
उद्घाटन समारोह में चीन-एससीओ क्षेत्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग सम्मेलन की छिंगताओ पहल जारी की गई. इसमें प्रमुख अंतरराष्ट्रीय लॉजिस्टिक्स चैनल के निर्माण, हरित स्मार्ट औद्योगिक व आपूर्ति श्रृंखला के निर्माण और व्यापार व निवेश की गुणवत्ता के उन्नयन आदि छह पहलुओं में प्रणाली और तंत्र के नवाचार का अन्वेषण किया गया. इससे अंतरराष्ट्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग में नई उम्मीद जगी.
वहीं, वर्ष 2025 एससीओ अंतरराष्ट्रीय निवेश और व्यापार मेला साथ में आयोजित हुआ. इसमें एससीओ के सदस्य देशों, पर्यवेक्षक देशों, संवाद भागीदार देशों और थाईलैंड, सिंगापुर व ऑस्ट्रेलिया समेत करीब 40 देशों और क्षेत्रों के लगभग 400 उद्यमों ने भाग लिया.
जानकारी के अनुसार इस साल की पहली छमाही में एससीओ देशों को शानतोंग प्रांत का आयात-निर्यात 2 खरब 90 अरब 55 करोड़ युआन रहा,
जिसमें 10.6 प्रतिशत का इजाफा दर्ज हुआ.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
The post चीन-एससीओ क्षेत्रीय आर्थिक और व्यापारिक सहयोग सम्मेलन उद्घाटित first appeared on indias news.
You may also like
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना में मकार्बार्ना का किया दौरा
बीबी के कारनामे से पति को लगने लगा डर, पुलिस से कर दी शिकायत, बोला साहब बचा लीजिए˚
शौर्य दत्ता की उपलब्धि पर हिंदी साहित्य भारती ने दी बधाई
रिम्स में अग्निशमन विभाग ने की मॉक ड्रिल और दिया प्रशिक्षण
बांधों में हो रही जल आवक के कारण एनएच-11बी मार्ग बंद