Mumbai , 13 सितंबर . बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आमना शरीफ अपने स्टाइलिश और पारंपरिक लुक के लिए पहचानी जाती हैं, और इस बार भी उन्होंने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया है. आमना ने Saturday को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसने उनके फैंस और फॉलोअर्स के बीच काफी चर्चा बटोरी है.
तस्वीर में आमना शरीफ आसमानी रंग के लंहगे में नजर आ रही है, जो उन्हें शाही और आकर्षक लुक दे रहा है. इस लहंगे के साथ उन्होंने एक नेट का दुपट्टा लिया हुआ है, जिस पर गोल्डन जरी का काम है. उन्होंने माथे पर मांग टीका, कानों में भारी झुमके और हाथों में लहंगे से मैच करती चूड़ियां पहनी हुई हैं. साथ ही अपने बालों को हल्के वेव्स के साथ स्टाइल किया है, जिससे एक सॉफ्ट और नैचुरल लुक उभर कर सामने आ रहा है. हल्का आई मेकअप और ग्लोइंग स्किन टोन के साथ उन्होंने अपने मेकअप को लाइट रखा है. इस फोटो के साथ उनका कैप्शन भी काफी दिलचस्प है. उन्होंने कैप्शन में ‘फितूर’ शब्द का इस्तेमाल किया है, जो उनके इस लुक के पीछे के जज्बात को दर्शाता है.
बता दें कि आमना शरीफ ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के जरिए की. उन्हें कॉलेज के दौरान ही ब्रांड विज्ञापनों और म्यूजिक वीडियो के ऑफर मिलने लगे थे. अभिजीत भट्टाचार्य के पॉपुलर वीडियो ‘चलने लगी हैं हवाएं’ से उन्हें पहली पहचान मिली. इसी दौरान एकता कपूर के शो ‘कहीं तो होगा’ में उन्हें कशिश का रोल मिला, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. राजीव खंडेलवाल के साथ उनकी केमिस्ट्री और शानदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया. यह शो 2000 के दशक के सबसे सफल धारावाहिकों में शामिल रहा.
टीवी की सफलता के बाद आमना ने फिल्मों की ओर रुख किया. वह ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’, और ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में नजर आईं. 2013 में उन्होंने प्रोड्यूसर अमित कपूर से शादी की और 2015 में बेटे के जन्म के बाद एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लिया. 2019 में उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में कोमोलिका का किरदार निभाकर वापसी की. इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज ‘डैमेज्ड 3’ और ‘आधा इश्क’ से ओटीटी पर भी पहचान बनाई.
–
पीके/एएस
You may also like
असम सरकार दो लाख नौकरियों की नियुक्तियों के करीब : मुख्यमंत्री
बल्लभगढ़ के अग्रवाल कॉलेज में विदेशी डांसर के बेली डांस पर विवाद
रोजाना 2 कप चकोतरा का करे सेवन और` सिर्फ 14 दिन में पाएं फ्लैट टमी, ये अद्भुत परिणाम देता है जरूर अपनाएँ
Jharkhand Crime : पलामू में रिश्तों का खून ,देवर ने कुल्हाड़ी से काट डाली भाभी की गर्दन, गांव में मचा हड़कंप
Jokes: तीन सरदार दरवाजा लॉक होने के कारण Car में फँस गए, पहला एक काम करते हैं, इंजन के रास्ते बाहर निकलते हैं, पढ़ें आगे