नई दिल्ली, 24 जून . सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मेजर क्रिकेट लीग-2025 (एमएलसी) के 14वें मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 47 रन से जीत दर्ज की. यह सीजन में उसकी लगातार पांचवीं जीत रही, जिसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पायदान पर मजबूती के साथ खड़ी है.
सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने सीजन में अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें 10 प्वाइंट्स और +2.670 नेट रन रेट के साथ टीम नंबर वन है. वहीं, चौथी हार के साथ एमआई न्यूयॉर्क चौथे स्थान पर मौजूद है.
डलास में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की टीम ने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 246 रन बनाए.
टीम को सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दिलाई. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने टिम सेफर्ट के साथ 8.2 में 86 रन जोड़े. सेफर्ट 26 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. शॉर्ट 43 गेंदों में पांच छक्कों और नौ चौकों की मदद से 91 रन बनाकर आउट हुए.
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 26 गेंदों में ताबड़तोड़ 64 रन जड़े. इस पारी में आठ बाउंड्री शामिल थीं. उनके अलावा संजय कृष्णमूर्ति 27 और हसन खान ने नाबाद 31 रन जड़े. विपक्षी टीम की ओर से कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए.
विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई न्यूयॉर्क की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट खोकर 199 रन ही बना सकी.
क्विंटन डी कॉक और मोनांक पटेल ने 9.3 ओवरों में 119 रन जोड़े. मोनांक पटेल 33 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए.
इसके बाद क्विंटन डी कॉक ने कप्तान निकोलस पूरन के साथ दूसरे विकेट के लिए 40 रन जुटाए. क्विंटन 46 गेंदों में दो छक्कों और आठ चौकों की मदद से 70 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पूरन ने 15 रन का योगदान टीम के खाते में दिया.
पोलार्ड 16 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत के करीब भी नहीं लेकर जा सके. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के लिए जेवियर बार्टलेट और रोमारियो शेफर्ड ने दो-दो विकेट झटके.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
उज्जैन के काल भैरव मंदिर का यह रहस्य कर देता है रोंगटे खड़े, आज भी है अनसुलझा
प्रेमिका ने फोन कर रात को खेत पर बुलाया मगर पड़ोसी के 'डर्टी प्लान' ने सब कर दिया बर्बाद
आज का धनु राशिफल, 6 जुलाई 2025 : जल्दबाजी में हो सकता है नुकसान, लेनदेन में बरतें सावधानी
आज का तुला राशिफल, 6 जुलाई 2025 : दिन रहेगा अत्यंत शुभ, जीवन में आएंगी ढेर सारी खुशियां
यूपी का मौसम 6 जुलाई: मेरठ समेत 29 जिलों में भारी बारिश के आसार, जानिए ताजा हाल