Mumbai , 10 अक्टूबर . मशहूर Actress रकुल प्रीत सिंह Friday को अपना जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर उनके पति और Actor-निर्माता जैकी भगनानी ने खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है.
जैकी ने इंस्टाग्राम पर रकुल के लिए एक मोनोक्रोम वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने अपने दिल की बात लिखी. उन्होंने कैप्शन में कहा, “मेरी प्यारी, मेरी दुनिया, जन्मदिन की बधाई. तुम मेरी जिंदगी में भगवान का अनमोल तोहफा हो. तुम्हारी मुस्कान से सब कुछ खूबसूरत लगता है. तुम सबसे अच्छी पत्नी, बेटी, बहू और बहन हो. मेरी दुआ है कि तुम्हारे सारे सपने पूरे हों और तुम हमेशा खुश रहो. मेरा प्यार चांद-सितारों से भी बढ़कर है.”
रकुल मुख्य रूप से साउथ और हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. Actress ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद 2011 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जहां वह पांचवें स्थान पर रहीं थी. इस प्रतियोगिता ने उन्हें Bollywood में प्रवेश करने का मौका दिया. रकुल ने तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम कर अपनी पहचान बनाई.
साल 2014 में उन्होंने Bollywood फिल्म ‘यारियां’ से डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ हिमांश कोहली मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद वे ‘अय्यारी’, ‘दे दे प्यार दे’, ‘मरजावां’, ‘छतरीवाली’, और साउथ की ‘ध्रुवा’ जैसी कई सफल फिल्मों में नजर आई थी. Actress को पिछली बार फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ में देखा गया था.
रकुल ने 21 फरवरी 2024 को गोवा में जैकी भगनानी के साथ पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाज से शादी की. यह जोड़ा अपनी केमिस्ट्री और एक-दूसरे के प्रति प्यार के लिए अक्सर चर्चा में रहता है. फैंस भी रकुल के जन्मदिन पर social media पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं.
जैकी भगनानी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह एक सफल निर्माता हैं, जो पूजा एंटरटेनमेंट के जरिए फिल्में प्रोड्यूस करते हैं, जबकि उन्होंने Actor के तौर पर भी फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘फालतू’, ‘मिशन रानीगंज’, और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ जैसी फिल्में शामिलहैं..
–
एनएस/एएस
You may also like
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह` ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर
बर्थडे स्पेशल : अमन वर्मा और रोनित रॉय ने टीवी-सिनेमा में बनाई पहचान, एक के करियर पर 'ग्रहण'
बीएसएफ ने ब्राउन शुगर के साथ तीन तस्करों को पकड़ा
केंद्रीय संचार राज्य मंत्री ने भारत के व्यापारिक नेताओं से उत्कृष्टता की खोज में निरंतर लगे रहने का किया आह्वान
शार्दुल ठाकुर को मिली बड़ी जिम्मेदारी, मिली इस टीम की कप्तानी