पटना, 23 जुलाई . बिहार विधानसभा में Wednesday को Chief Minister नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोक-झोंक हुई. तेजस्वी यादव विधानसभा में एसआईआर प्रक्रिया पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने सरकार और चुनाव आयोग को भी घेरा. इसी बीच, Chief Minister नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को टोकते हुए उनके आरोपों का जवाब दिया.
बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि संविधान में 18 साल से ऊपर के नागरिक को वोट देने का अधिकार है. हम एसआईआर के विरोधी नहीं हैं, लेकिन इसकी प्रक्रिया का हम विरोध करते हैं. पारदर्शिता होनी चाहिए और ईमानदारी से निष्पक्ष होकर चुनाव आयोग को काम करना चाहिए था, लेकिन वह नहीं हो रहा है.
‘बाहरी वोटर’ के विषय पर तेजस्वी यादव ने कहा, “चुनाव आयोग ने दावा किया कि कुछ बाहरी लोग भी मतदाता सूची में शामिल हैं, इसकी जानकारी उन्हें सूत्रों से मिली. शर्म की बात है कि एसआईआर ड्राइव चल रहा है और चुनाव आयोग ने बाहरी वोटर्स पर सामने आकर जवाब नहीं दिया है.”
उन्होंने सदन में दावा करते हुए कहा, “Supreme court में मामला चल रहा है और Tuesday को चुनाव आयोग ने 780 पेज का हलफनामा दिया. उसमें कहीं भी बाहरी लोगों का जिक्र नहीं है. भाजपा के 52986 पंजीकृत बीएलए ने विदेशी नागरिकों के मामले चुनाव आयोग के सामने नहीं उठाए.”
तेजस्वी यादव को सदन में जवाब देते हुए उपChief Minister विजय सिन्हा ने कहा, “आप बिहार की जनता को बरगला रहे हैं. जनता को भ्रमित करने का खेल बंद करें. आप सूत्र के आधार पर क्या-क्या शब्द बोलकर बिहार को लज्जित करते हैं.”
इसके बाद Chief Minister नीतीश कुमार सदन में खड़े हुए और तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के कार्यकाल का याद कराया. नीतीश कुमार ने कहा, “जब आपकी उम्र कम थी, तब आपके पिताजी (लालू प्रसाद यादव) Chief Minister थे. तुम्हारी माता भी Chief Minister रहीं. उस समय क्या स्थिति थी?”
नीतीश कुमार ने दावा किया कि महिलाओं और मुसलमानों के लिए राष्ट्रीय जनता दल ने कुछ नहीं किया. विधानसभा में Chief Minister ने कहा, “हमने महिलाओं के लिए 50 फीसदी आरक्षण किया. हमने महिलाओं के लिए काम किए. आप लोगों (आरजेडी) ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. हमने ही उन लोगों के लिए काम किया.”
–
डीसीएच/
The post बिहार विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच हुई तीखी नोक-झोंक appeared first on indias news.
You may also like
सहारनपुर में प्रेम कहानी का दुखद अंत: प्रेमी-प्रेमिका के शव मिले
राणा दग्गुबाती ने सट्टेबाजी ऐप मामले में ईडी के सामने पेश होने के लिए बताई ये दिक्कत, मिली नई तारीख
दिल्ली हाईकोर्ट का महत्वपूर्ण फैसला: सास-ससुर को मिले नए अधिकार
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगेˏ
Loan Default होने पर बैंक नहीं कर सकेंगे मनमानी, हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसलाˏ