अगली ख़बर
Newszop

छठ एक अलग अनुभूति है, ऐसा अनुभव आपको किसी पूजा में नहीं होगा: अक्षरा सिंह

Send Push

Patna, 27 अक्टूबर . भोजपुरी फिल्मों की Actress अक्षरा सिंह ने भी Patna में लोक आस्था के महापर्व छठ पर व्रत रखा. वह Patna के प्रसिद्ध दीघा घाट पहुंचीं, जहां उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

उन्होंने से कहा, “मैं देशवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएं देना चाहती हूं. इस जैसा अनुभव आपको किसी पूजा में नहीं होगा. मैं कल तक इसे देखती आई थी, लेकिन आज मैं इसे स्वयं अनुभव कर रही हूं और यह पूरी तरह से अलग महसूस हो रहा है. यह एक अलग अनुभूति है, मैं बहुत भाव विभोर हूं.” इस दौरान अक्षरा सिंह ने छठ के गीत भी गाए.

वह लाल रंग की साड़ी पहने बहुत ही सुंदर दिख रही थीं. अक्षरा सिंह पहली बार छठ पूजा कर रही हैं.

social media पर अक्षरा सिंह की छठ पूजा करते हुए तस्वीरें छाई हुई हैं. बहुत से लोग इन्हें देखकर खुश हैं. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि बिना शादी किए कैसे यह व्रत कर सकती हैं.

छठ पर्व से पहले अक्षरा सिंह ने प्रशंसकों को तोहफा देते हुए अपना नया छठ गीत ‘केलवा के पात’ रिलीज किया. अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर गाने की रिलीज की खुशखबरी शेयर की. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “छठ मइया के आशीर्वाद से ‘केलवा के पात’ अब आपके लिए उपलब्ध है.”

गाने को खुद अक्षरा सिंह और सुगम सिंह ने गाया है और इसके बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है. गीत यूट्यूब, स्पॉटिफाई, गाना और जियोसावन सहित सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है.

इस छठ गीत का वीडियो बेहद आकर्षक है. इसमें अक्षरा छठ व्रत की कठिन तपस्या को बड़े ही मनोरंजक और सरल अंदाज में प्रस्तुत कर रही हैं. वीडियो में सूर्यास्त और सूर्योदय के सीन, नदी का किनारा और व्रतियों की भक्ति भावना को खूबसूरती से दर्शाया गया है. छठ पूजा के उत्सव को इसमें अच्छे से दर्शाया गया है.

जेपी/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें