गोरखपुर, 22 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान Wednesday को गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं.
सबकी समस्या सुनते हुए Chief Minister ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं पर त्वरित संवेदनशीलता दिखाएं. समस्या से जुड़ी शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण व संतुष्टिपरक समाधान सुनिश्चित कराएं.
समस्या लेकर पहुंचे लोगों को Chief Minister ने आश्वस्त करते हुए कहा, चिंता मत करिए. Government हर समस्या पर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराएगी. दीपावली के दिन से गोरखपुर प्रवास कर रहे Chief Minister योगी आदित्यनाथ Wednesday को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान करीब 300 लोगों से मिले.
महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगों तक Chief Minister खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना. इत्मीनान से बात सुनते हुए उनके प्रार्थना पत्र लिए. पास में खड़े अधिकारियों को समस्या समाधान हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिए.
अलग-अलग मामलों से जुड़े समस्याओं के निस्तारण के लिए उन्होंने संबंधित प्रशासनिक व Police अधिकारियों को प्रार्थना पत्र संदर्भित कर निर्देशित किया कि सभी समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध, निष्पक्ष और सन्तुष्टिपरक होना चाहिए. जमीन कब्जा किए जाने से संबंधी शिकायतों पर Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Police अधिकारियों को भू माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा यदि कोई दबंग, माफिया किसी की जमीन जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. गरीबों को उजाड़ने वाले कतई न बख्शे जाएं. जहां पैमाइश की जरूरत हो, वहां पैमाइश कराकर विवाद का निस्तारण कराया जाए.
जनता दर्शन में हर बार की तरह कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर आए थे. Chief Minister ने उन्हें भरोसा दिया कि धन के अभाव में किसी का इलाज नहीं रुकेगा. उन्होंने अफसरों को निर्देश दिया कि जो भी जरूरतमंद हैं, प्रशासन उनके उच्च स्तरीय इलाज का एस्टीमेट शीघ्रता से बनवाकर उपलब्ध कराए. इस्टीमेट मिलते ही Government तुरंत धन उपलब्ध कराएगी.
–
विकेटी/एएस
You may also like
बसों में क्षमता से अधिक मजदूर पलायन को विवश, प्रशासन बेसूध
मां नर्मदा के तट पर दीपावली के बाद भी आतिशबाजी जारी, प्रशासन की अनदेखी से बढ़ा प्रदूषण खतरा
पीवीएल 2025: बेंगलुरु को 3-1 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंची मुंबई मीटियर्स
तेरे माथे मुकुट बिराज रहयौ… श्री गोवर्धन महाराज, विदेशी भक्ताें ने भी की गोवर्धन पूजा
महापर्व छठ को लेकर रक्षा राज्य मंत्री ने विभिन्न तालाबों का किया निरीक्षण