बांका, 30 सितंबर . बिहार के बांका जिले के एक युवक को बिहार के मंत्री के खिलाफ social media पर आपत्तिजनक पोस्ट करना महंगा पड़ गया. बिहार Government के मंत्री जयंत राज को फेसबुक मैसेंजर के जरिए धमकी देने वाले युवक को Police ने पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया है.
आरोपी की पहचान अमरपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी संदीप पासवान के रूप में हुई.
Police के एक अधिकारी ने Tuesday को बताया कि भवन निर्माण मंत्री जयंत राज के फेसबुक अकाउंट के मैसेंजर पर 22 सितंबर को एक आपत्तिजनक पोस्ट प्राप्त हुआ था. इस मामले में मंत्री के आप्त सचिव मोहन कुमार सिंह ने अमरपुर थाना को एक लिखित आवेदन दिया.
Police ने तत्काल इस मामले की एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी. घटना की गंभीरता देखते हुए Police अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए बांका के अनुमंडल Police पदाधिकारी अमर विश्वास और Police उपाधीक्षक साइबर सेल अनुपेश नारायण के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की.
Police अधीक्षक ने बताया कि तकनीकी जांच में आरोपी की पहचान अमरपुर थाना के सलेमपुर निवासी संदीप पासवान के रूप में की गई. आरोपी के मोबाइल के लोकेशन को ट्रेस किया गया, तो वह पंजाब के लुधियाना में होने की बात सामने आई. इसके बाद एक विशेष टीम को लुधियाना रवाना किया गया और आरोपी की गिरफ्तारी हुई. उन्होंने आगे बताया कि Police ने आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया है.
Police अधीक्षक ने साफ कहा कि social media पर आपत्तिजनक पोस्ट और धमकी देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से भी social media के दुरुपयोग करने से बचने की अपील की है.
–
एमएनपी/पीएसके
You may also like
EN-W vs SA-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Israel: हमास को चेतावनी, ट्रंप के गाजा शांति योजना को अस्वीकार किया तो फिर इजरायल करेगा अपना काम पूरा
करवा चौथ व्रत का असली राज: पति-पत्नी के रिश्ते को और मजबूत करता है ये रहस्य!
पुतिन ने पीएम मोदी को बताया अपना 'मित्र', कहा- अमेरिकी टैरिफ से हुए नुकसान की करेंगे इस तरह भरपाई
सर्राफा बाजार में तेजी जारी, सोना और चांदी की बढ़ी कीमत