Bhopal , 19 अक्टूबर . मध्यप्रदेश Government में मंत्री विश्वास सारंग और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने Samajwadi Party (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के दीपावली से संबंधित बयान पर जोरदार पलटवार किया है.
अखिलेश के दीपावली पर दीप जलाने और पटाखों के उपयोग पर सवाल उठाने को लेकर भाजपा नेताओं ने उन्हें सनातन विरोधी करार दिया और छोटे कारीगरों व व्यापारियों के हितों पर हमला बताया.
विश्वास सारंग ने कहा कि अखिलेश के बयानों से मुझे लगता है कि वे और उनके परिवार ने कहीं धर्म परिवर्तन तो नहीं करा लिया.
से बातचीत में उन्होंने कहा कि जिस परिवार ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं, उन्हें राम लला के दरबार में दीप जलाने से पेट में दर्द होगा. अखिलेश यादव को इसीलिए लोग ‘मौलाना’ कहते हैं. क्या वे दीपावली पर नमाज पढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं? अखिलेश सनातन धर्म को नहीं जानते, लेकिन हिंदू धर्म में पूजा-पाठ से पहले दीये जलाने की परंपरा का अपमान कर रहे हैं. मुझे लगता है कि उनके पूरे परिवार ने कहीं धर्म परिवर्तन तो नहीं कर लिया.
विश्वास सारंग ने अपने बयान से सनातन का अपमान किया है. उनके बयान से छोटे-छोटे कारीगरों और व्यापारियों पर कुठाराघात हुआ है, जिनका रोजगार दीपावली से चलता है. अखिलेश इस दर्द को नहीं समझ सकते. हिंदुओं का ऐसा अपमान अस्वीकार्य है.
सारंग ने social media पर पोस्ट किया, अखिलेश यादव को अपना नाम बदलकर एंथोनी या अकबर रख लेना चाहिए. दीपावली पर दीप न जलाने का उनका बयान न केवल सनातन विरोधी है, बल्कि छोटे कारीगरों पर भी कुठाराघात है.
भाजपा नेता रामेश्वर शर्मा ने भी अखिलेश यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने कारसेवकों पर गोलियां चलवाईं, उस पार्टी के मुखिया से क्या अपेक्षा रख सकते हैं. उनके पिता के शासनकाल में कारसेवकों पर गोलियां चलवाई गईं, और अब आप दीप जलाने का विरोध कर रहे हैं. आप न तो सनातन धर्म का अखंड दीप जलाना चाहते हैं, न ही सनातन संस्कृति की भव्यता को फलने-फूलने देना चाहते हैं.
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि आपको इसमें हमेशा फिजूलखर्ची ही नजर आती है. ईद पर तो बयानबाजी नहीं आती है. दीया स्वदेशी है और इससे प्रजापति का परिवार पलता है. उन्होंने कहा सनातन की दीया इतना मजबूत हो गया है कि अगले चुनाव में भी आपका सूपड़ा साफ ही होने वाला है. सनातन का विरोध करेंगे तो मुंह की खानी पड़ेगी.
–
डीकेएम/वीसी
You may also like
मप्रः अतिथि शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान करने के निर्देश
बिरसा मुंडा खेल मैदान में हरी घास और बाउंड्रीवॉल का कराए निर्माण: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
राजस्थान में एक और अग्निकांड! सिलेंडर फटने से गिरा दो मंजिला मकान, एक शख़्स की मौत, दूसरा घायल
सुसाईड नोट छोड़ने वाला इंजीनियरिंग छात्र पुलिस को काशी में मिला
पुलिस टीम पर हमला करने के दो आरोपित गिरफ्तार