New Delhi, 16 जुलाई . कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश मंत्री एस जयशंकर पर भारत की विदेश नीति को कमजोर करने का आरोप लगाया है. इसी पर अब भाजपा नेता तरुण चुघ की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.
उन्होंने समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी हमें विदेश नीति पर ज्ञान दे रहे हैं. वह हमें किसी भी प्रकार का ज्ञान नही दें, तो बेहतर रहेगा, क्योंकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि राहुल गांधी ही वह शख्स हैं, जो छुप-छुप कर चीनी अधिकारियों से मुलाकात किया करते थे.
भाजपा नेता ने कहा कि जिन लोगों ने चीन के साथ एमओयू साइन किया है, वे हमें कैसे विदेश नीति पर ज्ञान दे सकते हैं. राहुल गांधी ने हमेशा से ही भारत की विदेश नीति को नीचा दिखाने की कोशिश की है.
उन्होंने कहा कि देश अब इस बात को जान चुका है कि गांधी परिवार का चीन प्रेम बहुत पुराना है. देश इस बात को भूला नहीं है कि जब कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए ‘हिंदी-चीनी भाई-भाई’ का नारा देकर देश की झोली में 1962 का युद्ध डाला था.
तरुण चुघ ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में भारत की विदेश नीति कमजोर थी, सभी लोग भारत को छोटी नजरों से देखा करते थे. लेकिन, आज ऐसी स्थिति नहीं है. आज की तारीख में भारत की विदेश नीति काफी मजबूत हुई है. आज की तारीख में पूरी दुनिया में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है. कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए वैश्विक मंच पर देश की विदेश नीति को कमजोर करने का अपनी तरफ से भरसक प्रयास किया था. लेकिन, आज जब देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है.
इसके अलावा, शंघाई सहयोग संगठन में विदेश मंत्री एस जयशंकर की तरफ से पहलगाम आतंकी हमले को उठाए जाने की तारीफ की और कहा कि विदेश मंत्री ने वैश्विक मंच पर आतंक के मुद्दे को उठाया है. उन्होंने पूरी दुनिया में यह संदेश फैलाने की कोशिश की कि भारत आतंकवाद के विरुद्ध है. भारत ने हमेशा से ही आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करके रखा और आगे भी रखेगा.
–
एसएचके/एएस
The post चीन से धन प्राप्त करने वाले हमें विदेश नीति पर ज्ञान ना दें : तरुण चुघ first appeared on indias news.
You may also like
ओडिशा छात्रा की आत्महत्या मामले को लेकर एबीवीपी का नाहन में प्रदर्शन
मंडी जिला में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में सर्व स्वयंसेवक निभा रहे उल्लेखनीय भूमिका
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 4,782 लाभार्थियों को घर-घर पहुंचाया पोषणयुक्त राशन
मां-बेटे को धमकाने वाले पिता का शस्त्र लाइसेंस निरस्त, जिलाधिकारी ने दिए मुकदमा दर्ज करने के आदेश
कोलकाता में हॉकर्स को मिलेगा पहचान पत्र, पंजीकृत रेहड़ी-पटरी व्यापारियों को बड़ी राहत