नई दिल्ली, 6 जुलाई . राजधानी दिल्ली के सबसे प्रमुख रेलवे स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) का नाम बदलकर ‘अटल बिहारी वाजपेयी रेलवे स्टेशन’ किए जाने की मांग उठी है. इस संबंध में भाजपा के लोकसभा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर आग्रह किया है.
अपने पत्र में खंडेलवाल ने लिखा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन देश का सबसे व्यस्त और प्रतिष्ठित रेलवे स्टेशन है, जो राजधानी का प्रमुख प्रवेश द्वार भी है. ऐसे में इसका नाम भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखना, उनके योगदान को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
खंडेलवाल ने कहा कि पूर्व पीएम वाजपेयी न केवल एक प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता थे, बल्कि उन्होंने आर्थिक सुधार, बुनियादी ढांचे के विकास और भारत की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया. दिल्ली न सिर्फ उनकी राजनीतिक कर्मभूमि रही, बल्कि उनके जीवन से गहरे रूप में जुड़ी भी रही है. ऐसे में दिल्ली के इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन का नामकरण उनके नाम पर करना जनभावनाओं का सम्मान होगा.
उन्होंने अपने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि देशभर में कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थलों का नाम राष्ट्रीय नायकों पर रखा गया है, जैसे कि मुंबई का ‘छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस’ और बेंगलुरु का ‘क्रांतिवीर संगोली रायन्ना स्टेशन’. इसी तर्ज पर नई दिल्ली स्टेशन का नाम भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाना उपयुक्त होगा.
सांसद खंडेलवाल ने रेल मंत्री से इस प्रस्ताव पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने और आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने की अपील की है.
बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन काफी व्यस्त स्टेशन है, जहां से रोजाना सैकड़ों ट्रेनें परिचालित होती हैं.
–
डीएससी/
You may also like
Mumbai News: 'मुंबई में निर्दोष हिंदुओं को पहलगाम की तरह उनकी भाषा पूछकर पीटा गया', BJP नेता आशीष शेलार का चौंकाने वाला बयान
बिहार में एसआईआर का प्रारंभिक चरण पूर्ण, अब तक 1.69 करोड़ गणना फॉर्म एकत्र
चालीस लाख के लेन देन में दिल्ली के युवक की तांत्रिक ने कर दी हत्या
हटिया मजदूर यूनियन के एचईसी मजदूरों ने फूंका बिगुल, हड़ताल की बनी रणनिति
सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत