jaipur, 1 अक्टूबर . Rajasthan कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा Government पर हमला बोलते हुए शिक्षा विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार और आरएसएस पर प्रशासनिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया.
jaipur स्थित कांग्रेस वॉर रूम में बोलते हुए डोटासरा ने कहा, “प्रधानाचार्यों के तबादलों में भारी भ्रष्टाचार हुआ है. भाजपा Government में पर्चियां जारी होती हैं और आरएसएस के पास पहुंचती हैं और वहीं से सब कुछ तय होता है.”
उन्होंने दावा किया कि हाल में लगभग 5,000 प्रधानाचार्य स्तर के तबादले हुए हैं, जिनमें हर स्तर पर हेराफेरी शामिल है. यह प्रक्रिया 800 नामों से शुरू हुई. फिर 3,500 से ज्यादा नामों तक पहुंच गई और यह दलालों के हाथों में पहुंच गई. मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि यह एक स्थानांतरण घोटाला है.
गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा, “अगर व्यवस्था इतनी खराब है तो वह किसी और पर उंगली कैसे उठा सकते हैं?”
डोटासरा ने भाजपा पर चुनाव से पहले मतदाता सूचियों में हेराफेरी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव आयोग के अधिकारियों को प्रभावित करती है, फर्जी नाम जोड़ने के साथ-साथ असली मतदाताओं के नाम हटाती है. मतदान से ठीक 24 घंटे पहले मतदाता सूचियां आसानी से जारी कर दी जाती हैं, यह लोकतंत्र की हत्या है.
GST की आलोचना करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि इससे दस वर्षों तक आर्थिक शोषण हुआ.
उन्होंने कहा कि हार के डर से केंद्र Government ने GST में कटौती की घोषणा शुरू कर दी है. लेकिन इससे न तो कीमतें कम हुईं और न ही आम आदमी को कोई फायदा हुआ है.
आगामी स्थानीय निकाय और पंचायत चुनावों में भाजपा को हराने का संकल्प लेते हुए उन्होंने कहा कि आप चुनाव टाल सकते हैं, लेकिन हार से बच नहीं सकते. यहां तक कि भाजपा कार्यकर्ता भी इस Government के कामकाज से नाखुश हैं.
खास बात यह रही कि गोविंद सिंह डोटासरा का जन्मदिन Political शक्ति प्रदर्शन में बदल गया, जिसमें Rajasthan भर से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पार्टी वॉर रूम में एकत्र हुए.
बाहर सड़क पर टेंट लगाए गए थे और शहर इस अवसर पर बैनर और होर्डिंग से पटा था. सुखजिंदर सिंह रंधावा और टीका राम जूली सहित राज्य के नेता डोटासरा के जन्मदिन के केक काटने के दौरान मौजूद थे.
–
एकेएस/एबीएम
You may also like
SBI FD Scheme 2025: पैसा बढ़ाने का सबसे सुरक्षित तरीका, जानें कितना मिलेगा मुनाफा!
मायके में बच्चे पालने में बिजी थी बीवी, दामाद ने कर लिया ससुर संग अफेयर! बोला- वो मुझे सेक्सी…
Dussehra 2025 upay: आपको भी अगर चाहिए धन ही धन तो फिर दशहरा की रात करें आप भी ये उपाय
Ketu Effects In Kundali : कभी बुद्धि भ्रम के कारण दुःख व हानि देता है केतु, तो कभी करता है मालामाल
गठिया अस्थमा और कब्ज का अचूक इलाज` है जिमीकंद. जानिए कैसे करता है ब्लॉकेज और कैंसर कोशिकाओं का खात्मा