Mumbai , 11 नवंबर . Bollywood Actress विद्या मालवड़े ने Tuesday को अपने पिता की तबीयत को लेकर इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके पिता की सेहत बिगड़ गई है और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. इस मुश्किल समय में विद्या ने फैंस से प्रार्थना करने की अपील की है.
विद्या ने पोस्ट में लिखा, ”जो लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं, उन सभी से माफी चाहूंगी. हमारे ‘नो शुगर, नो ग्रेन’ चैलेंज के बाकी मेनू पोस्ट करने में देरी हो रही है. जैसा कि आप लोग जानते हैं, मेरे पापा की तबीयत ठीक नहीं थी. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. उनका इलाज चल रहा है. इस वजह से मेरे लिए अपने मेनू बनाने और उन्हें पोस्ट करने के लिए समय निकालना मुश्किल हो रहा है.”
पोस्ट में विद्या ने आगे लिखा, ”मेरा परिवार अमेरिका से India आया हुआ है. हम उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम 2026 से पहले दिसंबर में दो हफ्ते का चैलेंज कर पाएंगे. आपकी शुभकामनाओं और दुआओं के लिए धन्यवाद.”
करियर की बात करें तो विद्या ने Bollywood में अपनी शुरुआत 2003 में फिल्म ‘इंतेहा’ से की थी. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा सफल नहीं रही. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान 2007 में आई फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ से मिली, जिसमें उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर और कप्तान की भूमिका निभाई.
इस फिल्म में उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ हुई और उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, जिनमें ‘किडनैप’, ‘तुम मिलो तो सही’, ‘1920 द एविल रिटर्न्स’, ‘वंस अपॉन ए टाइम इन Mumbai दोबारा’, और ‘यारा सिली सिली’ जैसी प्रमुख फिल्में शामिल हैं.
विद्या केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं हैं. उन्होंने टेलीविजन और वेब सीरीज में भी काम किया है. टीवी पर वह ‘परिवार नंबर 1’, ‘मिर्ची टॉप 20’, और ‘फियर फैक्टर – खतरों के खिलाड़ी’ जैसे कार्यक्रमों में दिखाई दी हैं. इसके अलावा, उन्होंने ओटीटी पर ‘इनसाइड एज 2’, ‘मिसमैच्ड’, और ‘हू इज योर डैडी?’ जैसी सीरीज में काम किया.
–
पीके/एबीएम
You may also like

तुला राशिफल 12 नवंबर 2025: स्वास्थ्य को लेकर रहना होगा अलर्ट, सर्जरी की आ सकती है नौबत

अगर आपके घरˈ में भी है टूटा आईना तो फौरन फेंक दें, वरना 7 साल के लिए पड़ेगा पछताना﹒

iphone Air ने रोका iphone Air 2 का रास्ता, लोगों ने नहीं दिखाया उत्साह, अब मूड बदल सकती है ऐपल

उज्जैनः पाकिस्तानी महिला ने भारतीय नागरिकता के लिए दिया आवेदन

मीन राशिफल 12 नवंबर 2025 : व्यापार में भाग्य का मिलेगा साथ, जीवनसाथी के साथ जाएंगे घूमने




