रायपुर, 6 जुलाई . छत्तीसगढ़ के रायपुर में 7 जुलाई को होने वाली ‘किसान जवान संविधान सभा’ में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पहुंचे.
सचिन पायलट ने मीडिया से कहा कि इस कार्यक्रम से कांग्रेस पार्टी की भविष्य की तैयारी पर चर्चा होगी. यहां से तय किया जाएगा कि किस दिशा में कांग्रेस पार्टी को चलना है. उन्होंने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर हो चुकी है. आम जनता सरकारी व्यवस्था से परेशान हो चुकी है. इस कार्यक्रम से सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का आउटरीच प्रोग्राम भी होगा, जिसमें प्रदेश के सभी गांव-तहसील और शहर में जाकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता लोगों को जोड़ने का काम करेंगे. राज्य और देश में किसानों की हालत खस्ता है. चाहे फसल के दाम की बात हो या फिर खाद की उपलब्धता की. हर तरह से शोषण किसानों का किया जा रहा है. उन्होंने विश्वास जताया है कि 7 जुलाई को होने वाला कार्यक्रम सफल होगा.
केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ तीन काले कानून लेकर आई. जिसे विपक्ष के विरोध के बाद वापस लेना पड़ा. देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है. अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर युवाओं से नौकरियां छीनी जा रही हैं. जो शिक्षित हैं उनका भविष्य अंधकार में डूब गया है.
संविधान को लेकर भाजपा के रुख पर कांग्रेस नेता ने कहा कि संविधान को मिटाने का काम किया जा रहा है. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वोटर रिवीजन कराया जा रहा है. आयोग एक माह के भीतर पूरे बिहार के वोटर का रिवीजन कैसे करेगा. वहां के लोगों के मन में संदेह है कि गरीबों-वंचितों का वोट देने का अधिकार छीना जा सकता है. आयोग की जिम्मेदारी है कि प्रत्येक व्यक्ति को वोट का अधिकार मिले. विपक्ष के रूप में कांग्रेस पार्टी ने जो सवाल पूछे हैं, उसका जवाब आयोग की ओर से नहीं मिला है.
–
डीकेएम/एएस
You may also like
अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को लिखा पत्र, सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों में भ्रष्टाचार की जांच की मांग
ली छ्यांग ने ब्राजील के राष्ट्रपति से मुलाकात की
छत्रपति शिवाजी पर गलत टिप्पणी के लिए माफी मांगे गायकवाड़: जयश्री शेल्के
एमपी में 9 आईएएस अफसरों के ट्रांसफर, हटाए गए मुख्यमंत्री के एसीएस, संजय दुबे को मिली नई जिम्मेदारी
चोरी के मामले में दो गिरफ्तार, पुलिस ने सिलेंडर और स्कूटी सहित कई सामान बरामद किए