रांची, 8 सितंबर . रांची पुलिस ने शहर के रातू थाना क्षेत्र में Sunday शाम दो जमीन कारोबारियों पर गोलीबारी के मास्टरमाइंड समेत छह अपराधियों को 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. इस गोलीबारी में हजारीबाग के केरेडारी निवासी रवि कुमार की मौत हो गई थी, जबकि उसका साथी बलमा गंभीर रूप से घायल है.
रांची के डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि विशेष टीम ने छापेमारी कर रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र निवासी मास्टरमाइंड कुणाल कुमार को उसके दो अन्य साथियों बबलू गोप और लालमोहन कुमार के साथ गिरफ्तार किया. इसके बाद उनकी निशानदेही पर वारदात को अंजाम देने के लिए बुलाए गए तीन शूटर इमरोज अंसारी, श्रीचंद प्रजापति और विजय महतो को भी अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दबोच लिया.
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया है. पुलिस के अनुसार Sunday की शाम जमीन कारोबारी रवि और बलमा रातू थाना क्षेत्र में झखड़ाटांड़ मुंडा टोली में शराब पी रहे थे. उसी दौरान साजिशकर्ता कुणाल कुमार अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. हमले में रवि की मौके पर मौत हो गई और बलमा घायल होकर गिर पड़ा. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
जांच में खुलासा हुआ कि हत्या की योजना करीब आठ महीने पहले बनाई गई थी. उस समय जमीन विवाद में बलमा ने कुणाल के पिता के साथ मारपीट की थी. इसके अलावा, दस दिन पहले दस हजार रुपये की उधारी को लेकर बलमा ने कुणाल को सार्वजनिक रूप से चुनौती दी थी. इसी अपमान और पुरानी रंजिश के कारण कुणाल ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आपसी रंजिश और जमीन विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. घायल बलमा के होश में आने के बाद कई और अहम जानकारियां सामने आने की संभावना है.
–
एसएनसी/एएस
You may also like
Gungun Gupta Sexy Video : गुनगुन गुप्ता ने भोजपुरी गाने पर किया सेक्सी डांस, वीडियो हो रहा वायरल
मध्य प्रदेश में 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक मनाया जाएगा सेवा पर्व : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
पर्यावरण की स्वच्छता के लिए समाज और सरकार करें साझा प्रयास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एडीजी वाराणसी ने किया पुलिस लाइन्स मीरजापुर का निरीक्षण, प्रशिक्षण व्यवस्था को परखा
आंध्र प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत, केंद्र सरकार ने भेजे 17,293 मीट्रिक टन यूरिया