कोलकाता, 6 जुलाई . भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. एजबेस्टन टेस्ट के अंतिम दिन टीम इंडिया जीत से महज सात विकेट दूर है. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अशोक डिंडा का मानना है कि इंग्लैंड, मेहमान टीम के पेस अटैक से डर गया है.
अशोक डिंडा ने समाचार एजेंसी से कहा, “भारत का सामना करना इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होगा. इंग्लैंड की गेंदबाजी अब पहले जैसी नहीं रही, जैसी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन के समय रहा करती थी. उनके पास भी नए गेंदबाज हैं. हमारे पास शानदार पेस अटैक है. इग्लैंड को हमारी पेस बैटरी से डर है.”
आकाश दीप को जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दूसरे टेस्ट में मौका मिला, जिसे उन्होंने बखूबी भुनाया. आकाश दीप ने मुकाबले के चौथे दिन तक दोनों पारियों में कुल छह विकेट अपने नाम किए हैं.
अशोक डिंडा ने कहा, “मैं जितने दिन से आकाश दीप को देख रहा हूं, उनकी गेंदबाजी और भी बेहतर हुई है. पहले वो गेंद को पीछे रखते थे, लेकिन अब आगे गेंदबाजी कर रहे हैं. यानी उनकी गेंदें स्विंग हो रही हैं, उन्हें मूवमेंट मिल रहा है. यही वजह है कि उन्हें विकेट मिल रहे हैं. आकाश दीप आगे भी अच्छी गेंदबाजी करेंगे.”
शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद शानदार प्रदर्शन किया है. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में शतक जड़ने के बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट में 269 और 161 रन की पारी खेली.
डिंडा ने टेस्ट टीम के नए कप्तान की तारीफ में कहा, “शुभमन गिल का प्रदर्शन शानदार है. उनमें कप्तानी का दबाव नजर नहीं आ रहा है. वह भविष्य में कई रिकॉर्ड्स तोड़ेंगे.”
अशोक डिंडा ने ‘गिल एंड कंपनी’ की सराहना करते हुए कहा, “युवा टीम, युवा कप्तान… सभी काफी जुनूनी हैं. अगर रिजर्व बेंच मजबूत होती है, तो खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा होता है.”
–
आरएसजी/एएस
You may also like
ब्रिक्स में पीएम मोदी का स्पष्ट संदेश: पुरानी सोच से नहीं सुलझेंगी नई चुनौतियां, वैश्विक संस्थाओं में सुधार अति-आवश्यक
प्रधानमंत्री मोदी का ब्रिक्स में सख्त संदेश- आतंकवाद पर नीति नहीं, नैतिकता चाहिए
डायरेक्टर अपूर्व लाखिया का खौफनाक स्काइडाइविंग अनुभव: जान बचाने के लिए किया ये काम!
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' में एमसी स्क्वायर का नया गाना 'राज करेगा मालिक' क्यों है खास?
इम्तियाज अली ने कश्मीर में मनाया मां का 75वां जन्मदिन, साझा कीं खास तस्वीरें!