Patna, 2 नवंबर . जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में नई औद्योगिक नीति और निवेश को बढ़ावा देने वाली पहलों के बाद उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
उन्होंने आईएनएस से बताया कि अब तक लगभग 42,000 करोड़ रुपए का निवेश राज्य में आ चुका है, जिससे न सिर्फ नई इकाइयां स्थापित हुई हैं, बल्कि हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले हैं.
राजीव रंजन के अनुसार, Government ने नौकरी से जुड़े तमाम निर्देश पहले ही जारी कर दिए हैं और इन पर तेजी से काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को Government सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. इसी उद्देश्य से महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए दो लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
उन्होंने विपक्ष के उस आरोप को भी खारिज किया, जिसमें दावा किया गया था कि लाभ देने की प्रक्रिया में पैसे लिए जा रहे हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि विपक्ष के आरोप पूरी तरह निराधार हैं. कोई घूस नहीं, सिर्फ सशक्तिकरण हो रहा है. Government की हर योजना महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए है.
मोकामा हत्याकांड पर भी जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में अब कानून का राज बिना किसी भेदभाव के लागू हो रहा है. उन्होंने कहा कि चाहे वह सत्तारूढ़ दल का हो या किसी सहयोगी पार्टी से जुड़ा हो, कार्रवाई कानून के अनुसार ही होगी.
राजीव रंजन ने कहा, “आज स्थिति बिल्कुल स्पष्ट है कि कानून सभी के लिए समान है. कोई भी व्यक्ति कानून से ऊपर नहीं है. राज्य Government ने कई मामलों में कार्रवाई कर यह साबित भी किया है कि कानून के मामले में किसी तरह की ढील नहीं दी जाती.”
उन्होंने 1990 से 2005 के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय बिहार की पहचान अराजकता और Political हस्तक्षेप वाली Policeिंग के लिए होती थी. उन्होंने कहा कि उन वर्षों में Police को Chief Minister कार्यालय से आदेश लेने पड़ते थे, जिससे कानून-व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई थी.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like

हरमनप्रीत कौर ने किया भांगड़ा प्रदर्शन, लेकिन जय शाह ने पैर छूने से रोका

विश्व कप विजेता महिला टीम पर देश को गर्व, अमिताभ बच्चन ने कहा- हम जीत गए

एक दिन के लिए पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात में किसान भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे : केजरीवाल..!,

BCCI ने भारत की महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारी कैश प्राइज की घोषणा की, जानें डिटेल्स

महागठबंधन को फायदा और NDA को नुकसान, फिर भी नीतीश फायदे में, कौन है बिहार का चाणक्य 2.0? समझिए..!,




