Bhopal , 24 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Governmentी अस्पताल चिकित्सकों की कमी की समस्या से जूझ रहे हैं. राज्य के उप Chief Minister और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि बॉन्ड भरने के बावजूद गैर हाजिर रहने वाले चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उप Chief Minister राजेंद्र शुक्ल ने पन्ना जिले के प्रवास के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल सहित प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टॉफ नियमित रूप से समय पर उपस्थित रहें. आम जनता को बेहतर तरीके से स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ समय पर मिले. टेलीमेडिसिन सुविधा का भी विकल्प के तौर पर बेहतर और व्यापक उपयोग किया जाए.
उन्होंने कहा कि संचालनालय स्तर से नियुक्त बॉन्ड चिकित्सकों को अनिवार्य रूप से पदभार ग्रहण करने के संबंध में निर्देशित किया जाए. इसके बावजूद अनुपस्थित रहने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें.
दरअसल, राज्य के Governmentी चिकित्सा महाविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों से Governmentी नौकरी में पदभार ग्रहण करते समय बॉन्ड भराया जाता है कि उन्हें तय समय सीमा तक ग्रामीण इलाकों में काम करना होगा, मगर बॉन्ड भरने के बावजूद भी चिकित्सक ग्रामीण इलाकों में नहीं पहुंच रहे हैं.
उन्होंने विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों से स्वास्थ्य संस्थाओं में स्वीकृत और रिक्त पदों के संबंध में जानकारी लेकर कहा कि प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी व्यवस्था को बेहतर बनाया जाए. स्वास्थ्य कार्यक्रमों व गतिविधियों के क्रियान्वयन के लिए निरंतर रूप से भ्रमण करें. सार्थक एप के जरिए उपस्थिति दर्ज कराई जाए. आशा कार्यकर्ता और एएनएम स्वास्थ्य योजनाओं का घर-घर संपर्क कर बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराएं. हितग्राहीमूलक योजनाओं की राशि का भी समय पर भुगतान हो. समस्त बीएमओ भ्रमण के माध्यम से मैदानी स्वास्थ्य कर्मचारियों के कार्यों की मॉनिटरिंग कर उपलब्ध संसाधनों का आमजन के हित में बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करें. इसके अलावा बीपी, शुगर और फैटी लीवर का शत प्रतिशत परीक्षण हो. मातृ और शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए भी सार्थक प्रयास किया जाए.
उप Chief Minister शुक्ल ने कहा कि सभी गर्भवती माताओं का शत प्रतिशत पंजीयन एवं सभी आवश्यक जांच भी समय पर सुनिश्चित हों. इससे हाई रिस्क प्रेगनेंसी की समस्या से भी निजात मिलेगी. उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह की 9 और 25 तारीख को आयोजित होने वाले महिला स्वास्थ्य जांच शिविर में महिला चिकित्सकों की ड्यूटी तय कर शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने और जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिए. साथ ही शासन के विभिन्न महत्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने की अपेक्षा की.
उप Chief Minister ने जिला चिकित्सालय के भ्रमण के दौरान विभिन्न वार्डों में पहुंचकर व्यवस्थाएं देखीं. मरीज और आगंतुकों से चर्चा कर स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी ली. उन्होंने मरीजों से संवाद कर हालचाल भी जाना.
–
एसएनपी/डीकेपी
You may also like

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी से छेड़छाड़, खराब हो चुकी है कानून व्यवस्था: जीतू पटवारी

Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान खान ने मृदुल को बचकाना हरकत पर लताड़ा, तान्या की तारीफ की तो घरवालों को लगी मिर्च

पथरी के दर्द का इलाज कराने आई महिला को हुआ प्रसव…पति` ने किया हंगामा, बोला- मैं एक साल से घर से बाहर हूं

Prashant Kishore: बिहार को सस्ता 'डेटा' नहीं, रोजगार के लिए बाहर गया 'बेटा' चाहिए.. प्रशांत किशोर का मोदी-शाह पर हमला

Tulsi Vivah : 2 नवंबर को तुलसी विवाह, जानें घर पर विधिपूर्वक पूजा कैसे करें




