अमृतसर, 7 अक्टूबर . सिख धर्म के पवित्र स्थल सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्रद्धालुओं का माथा टेकने और अरदास करने का सिलसिला जारी है. देश-विदेश से पहुंची संगत बाबा बुड्ढा साहिब जी के जोड़ मेले में भी शामिल हो रही है. इस बीच, श्री हरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ग्यानी रघुबीर सिंह ने केंद्र Government के हालिया फैसले की सराहना की, जिसमें सिख जत्थों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर ननकाना साहिब जाने की अनुमति दी गई है.
ग्यानी रघुबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पहले केंद्र Government द्वारा सिख जत्थों को Pakistan जाने की अनुमति न देने से संगत में नाराजगी थी. संगत का कहना था कि जब अन्य मुद्दों पर Pakistan से बातचीत हो रही है, तो सिखों को उनके पवित्र तीर्थ स्थलों के दर्शन से क्यों रोका गया.
अब रघुबीर सिंह ने केंद्र Government का धन्यवाद करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सिखों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा.
उन्होंने 2019 में खुले करतारपुर कॉरिडोर का जिक्र किया, जिसके जरिए हजारों श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा दरबार साहिब, करतारपुर के दर्शन किए, लेकिन युद्धकालीन परिस्थितियों के कारण यह कॉरिडोर बंद हो गया. उन्होंने Government से अपील की कि इसे फिर से खोला जाए ताकि संगत गुरु घर के दर्शन कर सके.
ग्यानी रघुबीर सिंह ने बताया कि बाबा बुड्ढा साहिब जी का जोड़ मेला शुरू हो चुका है. इसमें देश-विदेश से श्रद्धालु ट्रैक्टरों, बसों और कारों से अमृतसर पहुंच रहे हैं. मेले में शामिल होने के बाद संगत सच्चखंड श्री हरमंदिर साहिब में नतमस्तक हो रही है.
उन्होंने गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व और जोड़ मेले की संगत को बधाई दी और कहा कि सिखों की एकता और श्रद्धा ही धर्म की सबसे बड़ी ताकत है.
अमृतसर में प्रशासन ने मेले और दर्शन के लिए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए हैं. सिख संगत की भारी भीड़ से शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल है. ग्यानी रघुबीर सिंह ने संगत से एकजुट रहकर सिख धर्म की मर्यादा बनाए रखने की अपील की.
–
एसएचके/वीसी
You may also like
W,W,W: Sophie Ecclestone ने रचा इतिहास, बनीं England Women's के लिए तीसरी सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाली खिलाड़ी
भारत में दिखेगी कोरियाई संस्कृति की झलक, दिल्ली और मुंबई में कार्यक्रम
बिहार में फिर से आ रही एनडीए की सरकार : विधायक युद्धवीर सेठी
प्रसिद्ध अभिनेता और लेफ्टिनेंट कर्नल मोहनलाल को सेना प्रमुख ने किया सम्मानित
देश के चर्चित IPS ने खुद को गोली से उडाया, IAS पत्नी जापान दौरे पर-दहले लोग