मुल्लांपुर, 20 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने अपने गेंदबाजों के प्रयास की प्रशंसा की और न्यू चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अच्छी शुरुआत के बाद पंजाब किंग्स को 20 ओवरों में 157/6 पर रोकने का श्रेय उन्हें दिया.
पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किए जाने पर, सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य (22) और प्रभसिमरन सिंह (33) की तेज-तर्रार पारियों के बाद पावरप्ले के अंत में पंजाब किंग्स का स्कोर 62/1 था.
हालांकि, आरसीबी के गेंदबाजों ने उन्हें वापसी दिलाई और बीच के ओवरों में दबदबा बनाया, जिसमें क्रुणाल और सुयश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए और अपने चार ओवरों में किफायती रहे.
क्रुणाल ने मिड-इनिंग ब्रेक में ब्रॉडकास्टर्स से कहा, “बहुत बढ़िया प्रयास. जिस तरह से उन्होंने पावरप्ले में शुरुआत की, उससे हम पर दबाव बना. उस स्थिति से उन्हें 157 रन पर रोकना शानदार प्रयास था.”
उन्होंने आगे बताया कि धीमी गति से गेंदबाजी करने से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो गया. जब तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, तो मुझे एहसास हुआ कि तेज गति वाली गेंदों का सामना करना बहुत आसान था. मुझे एहसास हुआ कि इस विकेट पर आप जितनी धीमी गति से गेंदबाजी करेंगे, बल्लेबाजों के लिए उतनी ही मुश्किल होगी.”
ऑलराउंडर ने कहा, “हमें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. पावरप्ले महत्वपूर्ण हो जाता है. अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार बल्लेबाजी करते हैं, तो हम इस लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं.” बीच के ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के बाद शशांक सिंह और मार्को जेनसन ने क्रमशः 31 और 25 रन का योगदान दिया और टीम को 150 रन के पार पहुंचाया.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
नर्मदापुरम में मां-बेटी की हत्या, घर की दहलीज पर कुल्हाड़ी से किया हमला
मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 9 विकेट से हराया, लगाई जीत की हैट्रिक
'रेड 2' की सह-कलाकार ने कहा, 'अजय और रितेश देशमुख के साथ काम करना था विशेष'
अहमदाबाद में खुद को वक्फ ट्रस्टी बताकर किराया वसूली का पर्दाफाश, पांच लोग गिरफ्तार
वानखेड़े पर चला रोहित शर्मा का बल्ला, आलोचकों को मिला करारा जवाब