सोल, 29 अक्टूबर . एक तरफ अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप किम जोंग-उन से मुलाकात करने की बात कर रहे हैं. दूसरी ओर उत्तर कोरिया ने Tuesday को क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया. विशेषज्ञों ने क्रूज मिसाइल टेस्टिंग को ही उत्तर कोरिया का जवाब बताया.
विश्लेषकों का मानना है कि उत्तर कोरिया के क्रूज मिसाइल परीक्षण को अमेरिकी President के प्रस्ताव को ठुकराने के रूप में देखा जा सकता है.
बता दें, उत्तर कोरिया की Governmentी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने बताया कि उसने Tuesday को पीले सागर में समुद्र से सतह पर मार करने वाली सामरिक क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया. जहाज आधारित मिसाइल लॉन्च के लिए क्रूज में सुधार किया गया.
उत्तर कोरिया ने यह मिसाइल परीक्षण President ट्रंप के दक्षिण-पूर्वी शहर ग्योंगजू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीए) कार्यक्रमों में भाग लेने और दक्षिण कोरिया पहुंचने से कुछ घंटे पहले किया.
अपने एशिया दौरे से पहले और उसके दौरान, President ट्रंप ने किम से मिलने के लिए बार-बार प्रस्ताव दिए. अगर किम और ट्रंप की मुलाकात होती है, तो यह छह साल से ज्यादा समय में उनके बीच पहली मुलाकात होगी.
ट्रंप ने उत्तर कोरिया को एक “परमाणु शक्ति” कहा, जिससे देश के साथ प्रतिबंधों में ढील पर बातचीत की संभावना के कयास लगाए जा रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह किम से मुलाकात के लिए अपना एशियाई दौरा बढ़ा सकते हैं.
Wednesday की सुबह तक किम से मुलाकात को लेकर ट्रंप के प्रस्ताव को लेकर उत्तर कोरिया की Governmentी मीडिया ने चुप्पी साध रखी थी. बता दें, अमेरिकी President ट्रंप Wednesday से Thursday तक दक्षिण कोरिया में रहेंगे.
क्यूंगनाम विश्वविद्यालय के सुदूर पूर्वी अध्ययन संस्थान के प्रोफेसर लिम यूल-चुल ने Tuesday के मिसाइल प्रक्षेपण को किम द्वारा ट्रंप के “दृढ़ बैठक प्रस्तावों” को अस्वीकार करने की पुष्टि बताया. उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि अमेरिका-उत्तर कोरिया बैठक की संभावना कम हो गई है.”
पिछले महीने एक संसदीय बैठक में बोलते हुए, किम ने कहा कि अगर वाशिंगटन परमाणु निरस्त्रीकरण की मांग छोड़ देता है, तो उत्तर कोरिया अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार है. लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिबंधों में ढील के लिए उत्तर कोरिया दुश्मनों के साथ किसी भी तरह की लेनदेन वाली बातचीत में शामिल नहीं होगा.
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने यह भी अनुमान लगाया है कि उत्तर कोरिया बातचीत शुरू करने से पहले, दक्षिण कोरिया के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास स्थगित करने जैसे किसी बड़े समझौते की वाशिंगटन की पेशकश का इंतजार कर रहा होगा.
प्रोफेसर लिम यूल-चुल ने कहा कि ट्रंप के कोरियाई प्रायद्वीप छोड़ने तक, किम से मुलाकात की संभावना बनी रह सकती है. हालांकि इसकी उम्मीद बहुत कम है.
–
केके/एएस
You may also like

मात्रˈ 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे﹒

च्युइंगम निगलने के स्वास्थ्य पर प्रभाव: जानें क्या होता है

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 30 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त का समय

पाकिस्तान की वायरल लड़कियों की कहानी: कहां हैं दानानीर और आयशा?

कब्ज़ˈ और खांसी से लेकर छोटे – मोटे घरेलु नुस्खे इस जानकारी को शेयर करके आगे भी बढ़ने दे ताकि आपके मित्र भी इसका लाभ ले सके﹒




