New Delhi, 14 अगस्त . भारतीय चुनाव आयोग ने विपक्ष की तरफ से ‘वोट चोरी’ जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई है. विपक्षी दल, खासकर कांग्रेस पिछले दो हफ्तों से ‘वोट चोरी’ नाम से कैंपेन चला रहे हैं. हालांकि, सूत्रों के अनुसार, आयोग का कहना है कि ‘वोट चोर’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश न सिर्फ करोड़ों भारतीय मतदाताओं पर सीधा हमला है, बल्कि लाखों चुनाव कर्मचारियों की ईमानदारी पर भी हमला है.
सूत्रों के अनुसार, ईसीआई का कहना है कि ‘एक व्यक्ति एक वोट’ का कानून 1951-1952 में भारत के पहले चुनाव के बाद से ही अस्तित्व में है. यदि किसी के पास यह प्रमाण है कि कोई व्यक्ति किसी चुनाव में दो बार वोट डाल चुका है, तो उसे आयोग को लिखित हलफनामे के साथ जानकारी देनी चाहिए, न कि बिना सबूत पूरे देश के मतदाताओं को ‘चोर’ कहकर अपमानित किया जाना चाहिए.
सूत्रों ने कहा, “आयोग चिंतित है कि इस तरह की बयानबाजी न सिर्फ करोड़ों भारतीय मतदाताओं पर संदेह पैदा करती है, बल्कि चुनाव कराने में लगे चुनाव अधिकारियों की विश्वसनीयता को भी कमजोर करती है.
यह प्रतिक्रिया Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की हालिया टिप्पणियों के बाद आई है, जिन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलकर “वोट चुराने” का आरोप लगाया है. 7 अगस्त को राहुल गांधी ने मीडिया के सामने एक प्रेजेंटेशन दी, जिसमें महादेवापुरा विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदाताओं की सूची दिखाई.
उन्होंने आरोप लगाए कि चुनाव आयोग हमें डेटा इसलिए नहीं दे रहा, क्योंकि उनको डर है कि हमने जो महादेवापुरा में किया, वही बाकी Lok Sabha सीट में कर देंगे तो देश के लोकतंत्र की सच्चाई बाहर आ जाएगी. राहुल गांधी ने अपने बयान में आगे कहा, “हमारे पास आपराधिक सबूत हैं, लेकिन चुनाव आयोग देशभर में सबूत को खत्म करने में लगा है. चुनाव आयोग भाजपा से मिला हुआ है और उनकी मदद कर रहा है.”
–
डीसीएच/
You may also like
14 साल की उम्र में करीना को हुआ प्यारˈ ताला तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत
कटरीना कैफ और विकी कौशल की प्रेम कहानी: फैन से साथी तक का सफर
ये है दुनिया का सबसे छोटा देश इमारत औरˈ मार्केट तो भूल जाइए रहते हैं सिर्फ 27 लोग
ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा कामˈ सब देखते रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video
ये साधारण सा दिखने वाला कड़ी पत्ता 15 खतरनाकˈ बीमारियों को करता है जड़ से खत्म तरीका जान लीजिए वरना पछताएंगे