रायपुर, 15 जुलाई . छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में 13 बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जा रही है और उन्हें जल्द ही देश से डिपोर्ट (निर्वासन) किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इस पर छत्तीसगढ़ के उपChief Minister विजय शर्मा ने कहा कि विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) लगातार सक्रिय है.
उपChief Minister विजय शर्मा ने बताया कि अवैध घुसपैठियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए विशेष टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है और एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, ताकि नागरिक इस प्रकार की गतिविधियों की सूचना दे सकें. विजय शर्मा ने कहा कि कई स्थानों पर छापेमारी के दौरान ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर उन खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
मीडिया से बातचीत में विजय शर्मा ने नक्सलियों के दावे पर भी जवाब दिया. नक्सलियों ने एक पत्र जारी कर यह दावा किया है कि पिछले एक साल में 300 से अधिक नक्सली मारे गए हैं.
इस पर विजय शर्मा ने कहा, “यह गंभीर विषय नहीं है, बल्कि उनके साथियों की गिरफ्तारी की संख्या कहीं अधिक है. मुद्दा सिर्फ हताहतों का नहीं है, बल्कि यह है कि State government की रणनीति से आत्मसमर्पण करने और गिरफ्तार होने वालों की संख्या लगभग 3000 तक पहुंच गई है.”
बीजापुर जिले में हुई आईईडी ब्लास्ट की घटना पर उपChief Minister ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आईईडी अब हमारे सामने सबसे बड़ा चैलेंज बन चुका है. इसमें न सिर्फ ग्रामीण हताहत होते हैं बल्कि सुरक्षाबलों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
उन्होंने कहा, “आईईडी डिटेक्शन और निष्क्रिय करने की प्रक्रिया को बेहतर बनाने के प्रयास लगातार जारी हैं, ताकि इस खतरे को कम किया जा सके.”
पिछले दिनों नक्सलियों ने बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट किया था, जिसमें कुछ ग्रामीण घायल हुए.
–
डीसीएच/
The post छत्तीसगढ़ में 13 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- अवैध घुसपैठ रोकने के लिए एसटीएफ सक्रिय first appeared on indias news.
You may also like
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम घोषित, बशीर की जगह डॉसन शामिल
सर्कस चला रहे हैं विदेश मंत्री ... एस जयशंकर को ये क्या बोल गए राहुल गांधी? चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद भड़के
अंतरिक्ष से सफल वापसी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुभांशु शुक्ला की सफलता पर दी बधाई
विहिप ने जमशेदपुर के दलमा शिव मंदिर में टिकट के नाम पर अवैध वसूली का लगाया आरोप
10 किलो चांदी के जेवरात चोरी करने के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार