New Delhi, 28 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने Sunday को ‘मन की बात’ कर्यक्रम के 126वें एपिसोड को संबोधित किया. अपने संबोधन में बेटियों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं
पीएम मोदी ने कहा कि नवरात्रि के इस समय में हम शक्ति की उपासना करते हैं. हम नारीशक्ति का उत्सव मनाते हैं. बिजनेस से लेकर स्पोर्ट्स तक और एजुकेशन से लेकर साइंस तक, आप किसी भी क्षेत्र को लीजिए, देश की बेटियां हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं. आज वे ऐसी चुनौतियों को भी पार कर रही हैं, जिनकी कल्पना तक मुश्किल है.
मन की बात कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने भारतीय नौसेना के दो अधिकारियों, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा से भी बातचीत की.
पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय नौसेना के इन दो बहादुर अधिकारियों ने नाविक सागर परिक्रमा के दौरान साहस और दृढ़ संकल्प दिखाया है. मैं ‘मन की बात’ के श्रोताओं को इन दो बहादुर अधिकारियों से परिचित कराना चाहता हूं. एक का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और दूसरे का नाम लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा है.
खादी के प्रति लोगों के बढ़ते आकर्षण का जिक्र करते हुए Prime Minister मोदी ने कहा कि बीते 11 साल में खादी के प्रति देश के लोगों का आकर्षण बहुत बढ़ गया है. पिछले कुछ वर्षों में खादी की बिक्री में बहुत तेजी देखी गई है. मैं आप सभी से आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को कोई ना कोई खादी प्रोडक्ट जरूर खरीदें. उन्होंने आगे कहा, “गर्व से कहें -ये स्वदेशी हैं.”
उन्होंने आगे कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती है और गांधी जी हमेशा स्वदेशी अपनाने पर जोर देते थे और खादी उनमें सबसे पहले थी. दुर्भाग्य से, आजादी के बाद खादी की लोकप्रियता कम होने लगी, लेकिन पिछले 11 सालों में देश में लोगों की खादी के प्रति रुचि काफी बढ़ी है. पिछले कुछ सालों में खादी की बिक्री में भी भारी बढ़ोतरी हुई है. मैं आप सभी से 2 अक्टूबर को कोई खादी उत्पाद खरीदने की अपील करता हूं. गर्व से कहिए कि ये स्वदेशी हैं. इसे वोकल फॉर लोकल के साथ social media पर भी शेयर करें.
–
पीएसके
You may also like
संघ प्रमुख मोहन भागवत मप्र के दो दिनों के प्रवास पर मैहर पहुंचे, मां शारदा मंदिर में करेंगे दर्शन
सारण जिले में मूसलाधार बारिश, स्कूलों को बंद करने के आदेश, विद्युत आपूर्ति भी ठप
सलमान खान खाते हैं बीफ? 59 की` उम्र में उनकी डाइट जानकर नहीं होगा यकीन
शोएब मलिक की जिंदगी में आया भूचाल, सानिया मिर्जा के बाद तीसरे तलाक की ओर बढ़े मलिक- Reports
CUET 2026 में संभावित बदलाव: सीटों की कमी और परीक्षा की नई दिशा