New Delhi, 13 सितंबर . केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 16 सितंबर को New Delhi में राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) प्रमुखों के दूसरे राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर अमित शाह नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की वार्षिक रिपोर्ट-2024 जारी करेंगे और ऑनलाइन ड्रग विनष्टीकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. 16 और 17 सितंबर को आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एएनएटीएफ प्रमुखों के साथ-साथ अन्य सरकारी विभागों के हितधारक भाग लेंगे.
यह सम्मेलन Prime Minister Narendra Modi के नशा मुक्त भारत के संकल्प को मजबूत करने और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक रोडमैप तैयार करने के लिए एक रणनीतिक मंच प्रदान करेगा. नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा आयोजित इस सम्मेलन का विषय ‘संयुक्त संकल्प, साझा जिम्मेदारी’ है.
इस सम्मेलन में सभी संबंधित हितधारकों द्वारा देश में मादक पदार्थों की समस्या से निपटने के लिए किए गए सामूहिक प्रयासों की व्यापक समीक्षा और विश्लेषण किया जाएगा तथा भविष्य के रोडमैप पर विचार-विमर्श होगा. सम्मेलन में मादक पदार्थों की आपूर्ति, मांग और नुकसान कम करने सहित विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा के साथ ही उनके राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थ और देश में मादक पदार्थों के कानून प्रवर्तन को मजबूत करने के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर भी विचार किया जाएगा. साथ ही इस समस्या से निपटने के लिए संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण की आवश्यकता पर भी ध्यान दिया जाएगा.
दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में मादक पदार्थों की आपूर्ति, मांग और नुकसान कम करने सहित विभिन्न पहलुओं और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा निहितार्थों पर विचार-विमर्श होगा. एनसीबी और राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों के एंटी-नार्कोटिक्स टास्क फोर्स भविष्य की साझेदारी पेश करते हैं, जो मादक पदार्थों के दुरुपयोग और तस्करी से निपटने के लिए प्रौद्योगिकी, खुफिया जानकारी और सामुदायिक कार्रवाई को एकीकृत करती है.
मोदी सरकार ने नशीले पदार्थों के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 2021 में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को एक समर्पित एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स गठित करने का निर्देश दिया था. अमित शाह ने अप्रैल 2023 में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के एएनटीएफ प्रमुखों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया था.
–
डीकेपी/
You may also like
IND vs PAK, Asia Cup 2025: दुबई में होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI
सोनारिका भदौरिया ने प्रेग्नेंसी की घोषणा की: रोमांटिक फोटोशूट से साझा की खुशखबरी
PM मोदी बोले- माताओं, बहनों, नौजवानों, किसानों, दुकानदारों, सबका फ़ायदा होने वाला है
ICICI बैंक से 3 लाख का पर्सनल लोन 3 साल के लिए लेने पर मंथली EMI कितनी होगी, जानें प्रोसेसिंग फीस भी
भारत-पाकिस्तान मैच देखना हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय : सुनील शेट्टी