मैनचेस्टर, 23 जुलाई . मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. भारतीय टीम ने मजबूत शुरुआत की है और लंच तक बिना कोई विकेट गंवाए 78 रन बना लिए हैं.
भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल गंभीर और शांत दिखे. दोनों ने सिंगल-डबल और मौका मिलने पर बड़े शॉट खेलते हुए पारी को आगे बढ़ाया.
जायसवाल पर पिछले टेस्ट में अपना विकेट फेंकने का आरोप लगा था. वह ज्यादा ही सुरक्षात्मक दिख रहे हैं.
लंच तक जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 78 तक पहुंचा दिया है. जायसवाल 74 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन पर नाबाद हैं. वहीं, राहुल 82 गेंद पर चार चौके की मदद से 40 रन बनाकर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम इस मैच में तीन बदलाव के साथ उतरी है. पिछले तीन टेस्ट की छह पारी में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके करुण नायर को आखिरकार ड्रॉप कर दिया गया है. उनकी जगह साई सुदर्शन की वापसी हुई है. वहीं, इंजर्ड आकाश दीप की जगह अंशुल कंबोज को टीम में शामिल किया गया है. दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज अपने करियर की शुरुआत कर रहा है. नितीश कुमार रेड्डी की जगह शार्दुल ठाकुर टीम में वापस आ गए हैं.
–
पीएके/एबीएम
The post मैनचेस्टर टेस्ट : राहुल और यशस्वी की मजबूत शुरुआत, लंच तक भारत 78/0 appeared first on indias news.
You may also like
सिर्फ 22 इंच की ये खास नस्ल की दो गायें बनीं इंटरनेट सेंसेशन, देखने के लिए उमड़ पड़ा गांव से शहर तक का मेलाˏ
शराब पीने के बाद सिर फटने जैसा दर्द और बेचैनी कर रही है परेशान? अपनाएं ये देसी नुस्खे और मिनटों में पाएं राहतˏ
इस मुस्लिम देश की लड़कियां भारतीय मर्दों से शादी करने के लिए लगी हैं कतार में, वजह पाकिस्तान या इंडोनेशिया नहीं बल्कि ये है…ˏ
श्मशान घाट के पास से गुजरते हुए इन खास बातों का जरूर रखे ध्यान, अन्यथा हो सकता है अनर्थˏ
मृत्यु के बाद किस तरह किया जाता है अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब, 20 मिनट के लिए मृत हुए इस शख्स ने खोला उस दुनिया का राजˏ