ईटानगर, 2 अक्टूबर . भारतीय सेना की गजराज कोर के जवानों ने साहस और कुशलता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए Thursday को अरुणाचल प्रदेश में एक बस दुर्घटना के बाद 13 नागरिकों को बचाया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि भारतीय सेना की गजराज कोर के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग जिले में बैसाखी के पास हुई एक बस दुर्घटना में तुरंत कार्रवाई की. Thursday को एक बस, जिसमें 13 लोग सवार थे, घाटी में गिर गई थी. सैनिकों ने बहादुरी और तेजी दिखाते हुए बचाव अभियान शुरू किया और ‘स्वयं से पहले सेवा’ के सिद्धांत का पालन करते हुए सभी 13 लोगों को सुरक्षित बचा लिया.
लेफ्टिनेंट कर्नल रावत ने कहा कि सेना के जवानों ने मौके पर ही महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता भी प्रदान की, जिससे घायलों की समय पर देखभाल और स्थिरीकरण सुनिश्चित हुआ.
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने आगे कहा कि गजराज कोर द्वारा प्रदर्शित व्यावसायिकता, समर्पण और निस्वार्थ सेवा, कार्रवाई में सच्चे नायकों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो हमेशा आगे आने के लिए तैयार रहते हैं.
इस बीच, अरुणाचल प्रदेश के Chief Minister पेमा खांडू ने Wednesday को तिरप जिले में हुए एक दुखद भूस्खलन के दौरान असम राइफल्स और स्थानीय लोगों की त्वरित और साहसी प्रतिक्रिया के लिए उनका धन्यवाद किया. इस भूस्खलन में दो श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी ने बताया कि Wednesday को तिरप जिले के लापनान गाँव में एक निर्माण स्थल पर हुए भूस्खलन में दो श्रमिकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए.
अधिकारी ने बताया कि निर्माण स्थल पर मिट्टी काटने के कारण हुए भूस्खलन में पांच श्रमिक मलबे में दब गए. असम राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व Police बल और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल के जवान घटनास्थल पर पहुँचे और स्थानीय लोगों की सक्रिय मदद से बचाव अभियान चलाया.
अधिकारी ने आगे बताया कि लोंगडिंग जिले के कामहुआ नोकसा गाँव के रहने वाले पंगकाई संकिओम (25) और जाओंग पांसा (18) नामक दो मजदूरों की मिट्टी के एक विशाल ढेर के नीचे दबने से मौत हो गई.
–
एएसएच/पीएसके
You may also like
Bay Leaf Health Benefits : वजन घटाने से लेकर पाचन तक, तेजपत्ता पानी देता है कई हेल्थ बेनिफिट
पाकिस्तान के मानवाधिकार समूहों ने सरकार पर मीडिया और एनजीओ के खिलाफ बदनामी अभियान चलाने का लगाया आरोप
जुबीन गर्ग मौत मामले में सामने आया नया मोड़, दो और लोग आए जांच के दायरे में
दिल्ली-एनसीआर में 6 अक्टूबर से फिर पलटेगा मौसम, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट, सावधानी बरतने की सलाह
Long Validity Plan : सिर्फ 6 रुपये में फ्री कॉलिंग और डाटा, रिचार्ज की भी 330 दिनों तक छुट्टी