New Delhi, 13 अक्टूबर . Vodafone Idea Limited (VIL) ने ग्राहकों को 84 दिनों की वैधता वाला ₹1,048 का प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसे कंपनी के “Non-Stop Hero” श्रेणी के तहत बताया जा रहा है. यह ऑफर देशभर में उपलब्ध है और इसमें 4G के साथ जहां-जहां 5G नेटवर्क उपलब्ध है, 5G कनेक्टिविटी भी दी जा रही है.
प्लान की प्रमुख विशेषताएं-
वैलिडिटी: 84 दिन.
-
वॉइस कॉलिंग: अनलिमिटेड लोकल/रोज़ कॉलिंग.
-
SMS: 100 SMS/दिन.
-
डेटा: टर्म में “Truly Unlimited” कहा गया है — यानी डेटा निरंतर उपलब्ध रहेगा. लेकिन हाई-स्पीड डेटा का कैप 300GB प्रति 28 दिन है; इस सीमा के पार जाने पर डेटा कम स्पीड (लगभग 64 Kbps) पर जारी रहेगा.
-
5G: योजना के दायरे में जहाँ-जहां Vi का 5G उपलब्ध है, वहां 5G डेटा का उपयोग भी संभव है.
Vi के अनुसार यह प्लान Truly Unlimited कैटेगरी में आता है, इसलिए 4G और 5G दोनों के लिए डेटा प्रदान किया जा रहा है. फिर भी कंपनी कभी भी 5G-बेनिफिट नीति बदलने का विकल्प रखती है — उदाहरण के तौर पर हाल में कंपनी ने Mumbai में ₹299 वाले प्लान से 5G लाभ हटा दिया था. इसलिए यह संभावित है कि 5G का अनलिमिटेड लाभ कंपनी की नीति के अनुरूप बदला जा सकता है. फिलहाल ₹1,048 प्लान के साथ 5G डेटा मिलने की उम्मीद कायम दिखाई देती है.
किसके लिए उपयुक्त है यह प्लान?अगर आपकी प्राथमिकता लंबी वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और जरुरी डेटा-सपोर्ट है (यानी भारी-भरकम हाई-स्पीड डेटा उपयोग नही), तो यह प्लान उपयोगी है. लेकिन अगर आप प्रतिदिन बड़ा-मात्रा हाई-स्पीड डेटा चाहते हैं तो 300GB/28-दिन कैप को ध्यान में रखें — उसके बाद स्पीड काफी घट जाएगी.
You may also like
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के साथ ही गौतम गंभीर ने चुन लिया टी20 विश्व कप 2026 की टीम, सूर्या(कप्तान), अभिषेक, श्रेयस, पंत…
नवंबर में आ रहीं ये 2 धांसू गाड़ियां, SUV की रेस में होगी टाटा-हुंडई की टक्कर
वीरभद्र सिंह के कण-कण में हिमाचल था : प्रियंका गांधी वाड्रा
अजब प्रेम की गजब कहानी: 10वीं फेल ऑटोड्राइवर` को हुआ गौरी मैम से प्रेम, फ्रांस जाकर किया प्रपोज, फिर चमकी किस्मत
जहरीली कफ सिरप बनाने वाली कंपनी का शटर गिरा, सरकार ने जारी किया बंद करने का आदेश!