Next Story
Newszop

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर बोले सपा नेता एसटी हसन- यह सभी का देश है, किसी एक का नहीं

Send Push

मुरादाबाद, 2 जुलाई . समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एसटी हसन ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिंदू एकता वाले बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह सभी का देश है किसी एक का नहीं है.

बुधवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अच्छी बात है कि वो कह रहे हैं कि हिन्दुओं को हिन्दुओं से नहीं लड़ना चाहिए. लेकिन, उन्हें यह भी कहना चाहिए था कि हिंदू और मुसलमानों को आपस में नहीं लड़ना चाहिए. देश में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहना चाहिए. यह सभी का देश है किसी एक का नहीं.

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि हिंदू आपस में लड़ रहे हैं, जिससे समाज में बड़ी खाई बन रही है. हिंदू को आपस में हिंदू से नहीं लड़ना चाहिए. हिंदू राष्ट्र इस प्रकार से तो नहीं बन पाएगा. विवाद की जगह संवाद का रास्ता चुनें तो बेहतर होगा.

दूसरी ओर कांवड़ यात्रा के रूट पर यूपी सरकार के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि कांवड़ यात्रा के रूट पर आने वाले सभी होटलों, ढाबों को नेम प्लेट लगाना अनिवार्य है. सरकार के इस फरमान के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. जब इस पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एसटी हसन से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि नेम प्लेट लगाने से हमें कोई दिक्कत नहीं है. इस्लाम हमें सिखाता है कि किसी को धोखा देकर व्यापार नहीं किया जाए. हम यह मानते हैं कि ईश्वर ही हमें सबकुछ देता है कोई हमसे छीन नहीं सकता है. लेकिन, किसी ठेलेवाले पर दो लाख का जुर्माना लगेगा तो यह कहीं न कहीं अत्याचार होगा.

कांग्रेस नेताओं की ओर से कहा जा रहा है कि वो सत्ता में लौटे तो संघ पर बैन लगाएंगे. जब इस पर सपा नेता से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा कि जब संघ चाह रहा है कि देश सांप्रदायिक बन जाए. वही पुरानी मनुवादी व्यवस्था लागू हो जाए तो यह देश को नुकसान पहुंचाने वाली चीज है. इससे देश का भला नहीं होगा.

डीकेएम/जीकेटी

The post पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान पर बोले सपा नेता एसटी हसन- यह सभी का देश है, किसी एक का नहीं first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now