गांधीनगर, 24 जुलाई . गुजरात के आणंद जिले में एनसीसी कैडेट्स के लिए Chief Minister भूपेंद्र पटेल Friday को नावली गांव के समीप नई एनसीसी लीडरशिप अकादमी का भव्य लोकार्पण करेंगे. देशभर के 17 एनसीसी निदेशालयों में से गुजरात निदेशालय की यह चौथी लीडरशिप अकादमी होगी, जो अब आणंद में एनसीसी प्रशिक्षण को नई ऊंचाई देगी. 5 करोड़ रुपए की लागत से बना पहला चरण अब पूरी तरह तैयार है और 200 कैडेट्स के प्रशिक्षण की सुविधा से युक्त है.
वहीं, जल्द ही 25 करोड़ रुपए की लागत से दूसरा चरण भी शुरू होने वाला है, यहां फायरिंग रेंज से लेकर रॉक क्लाइम्बिंग वॉल, अत्याधुनिक क्लासरूम से लेकर अनुशासनात्मक ड्रिल ग्राउंड तक, हर सुविधा मौजूद है, जो कैडेट्स को मानसिक, शारीरिक और नेतृत्व कौशल में पारंगत बनाएगी. उद्घाटन के तुरंत बाद, 28 जुलाई से युवा आपदा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन भी यहीं शुरू हो जाएगा. एनसीसी के नवोदय केंद्र अब गुजरात के युवाओं को राष्ट्र सेवा, नेतृत्व और जिम्मेदारी के पथ पर अग्रसर करने जा रहे हैं.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए जिला आणंद के कलेक्टर प्रवीण चौधरी ने बताया, “हमारे आणंद जिले में एनसीसी के लिए 15 एकड़ जमीन का उपयोग किया गया है. गुजरात सरकार ने इस एनसीसी लीडरशिप कैंप के निर्माण के लिए 25 करोड़ रुपए की अनुदान राशि प्रदान की है. इसका पहला चरण पूरा हो चुका है और अब एनसीसी के छात्र यहां प्रशिक्षण ले सकेंगे. Chief Minister भूपेंद्र पटेल पहले चरण का उद्घाटन करने आ रहे हैं. इससे पहले गुजरात सरकार Ahmedabad और राजपीपा में भी एनसीसी लीडरशिप इंस्टीट्यूट की स्थापना कर चुकी है. अब आणंद जिले में यह तीसरा एनसीसी लीडरशिप कैंप शुरू होने जा रहा है. Chief Minister इस कैंप का उद्घाटन करेंगे और 28 जुलाई से 600 कैडेट्स यहां प्रशिक्षण शुरू करेंगे. यह कैंप विशेष रूप से हमारे जिले के लिए है.”
वल्लभ विद्यानगर एनसीसी मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर परमिंदर सिंह अरोड़ा ने बताया कि हमारे लिए बड़े सम्मान की बात है कि गुजरात के Chief Minister भूपेंद्र पटेल नवली में एनसीसी अकादमी का उद्घाटन करने के लिए पधारे हैं. गुजरात में इस समय एनसीसी कैडेट्स की कुल संख्या लगभग 70,000 है, और यह निरंतर बढ़ रही है. आने वाले समय में लगभग 15,000 नए कैडेट्स भी एनसीसी में शामिल होंगे. यानी, गुजरात राज्य में एनसीसी कैडेट्स की कुल संख्या 85,000 तक पहुंचने की संभावना है. इस पूरे प्रशिक्षण ढांचे को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए गुजरात में कुल पांच ग्रुप हेडक्वार्टर्स कार्यरत हैं, जामनगर, राजकोट, Ahmedabad, वल्लभ विद्यानगर और वडोदरा. नवली स्थित इस एनसीसी अकादमी का पहला चरण पूर्ण हो चुका है और दूसरे चरण के लिए गुजरात सरकार द्वारा पहले ही 25 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की जा चुकी है.
यहां गुजरात के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र के लगभग 9 जिलों के कैडेट्स को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. इस अकादमी में अत्याधुनिक रॉक क्लाइम्बिंग वॉल, बैटल ऑब्स्टेकल कोर्स, फील्ड फायरिंग रेंज जैसी सुविधाएं मौजूद हैं. इसके अतिरिक्त, सभी कक्षाएं डिजिटल माध्यम से संचालित की जा रही हैं. हमारा उद्देश्य है कि हम छात्रों को ऐसा प्रशिक्षण दें, जिससे वे आने वाले समय में एक सफल और अनुशासित समाज की स्थापना में योगदान दे सकें.
सीएम के आगमन और एनसीसी केंद्र के उद्घाटन पर 4 गुजरात बटालियन की एनसीसी कैडेट अन्वी जाधव ने बताया कि यहां नवली में जो एनसीसी अकादमी शुरू हो रही है, उसका उद्देश्य यह है कि एनसीसी कैडेट्स को एक जगह पर संपूर्ण प्रशिक्षण दिया जा सके. यहां व्यक्तित्व विकास और अनुशासन को बढ़ावा देने के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके साथ ही, यहां फायरिंग रेंज की सुविधा है, जहां कैडेट्स फायरिंग का अभ्यास कर सकते हैं. स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग की भी व्यवस्था है. क्लासरूम और ड्रिल ग्राउंड भी इस अकादमी में उपलब्ध हैं. इस अकादमी के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स को व्यक्तित्व विकास, अनुशासन में वृद्धि और सैन्य प्रशिक्षण की सुविधाएं एक ही स्थान पर मिलेंगी.
सीएम के आगमन और एनसीसी केंद्र के उद्घाटन पर 4 गुजरात बटालियन की एनसीसी कैडेट तुलसी होजा ने बताया कि हम सभी कैडेट्स यहां अपने आत्मबल को मजबूत करेंगे, नेतृत्व की भावना को विकसित करेंगे और अपने राष्ट्र की आजादी की रक्षा के लिए समर्पित रहेंगे. Chief Minister का हमारे बीच आना बहुत बड़ी प्रेरणा है. हम सब बहुत उत्साहित और गर्वित महसूस कर रहे हैं कि हमें उनके मार्गदर्शन और प्रेरणा से सीखने का अवसर मिल रहा है.
–
एसके/एबीएम
The post गुजरात में एनसीसी को मिली नई ताकत, सीएम भूपेंद्र पटेल करेंगे आणंद जिले में नए केंद्र का उद्घाटन appeared first on indias news.
You may also like
भारत ˏ के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से सलमान खान को मिली थी बेल, 27 साल पुराना है ये हाई-प्रोफाइल केस
Noida ˏ के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई
ऋषि कंडु और अप्सरा प्रम्लोचा की 907 साल की अद्भुत प्रेम कहानी
आधी ˏ रात OYO में मचा बवाल! लड़की ने किया ऐसा काम कि लड़के के होश उड़े, वीडियो देखकर आप भी दंग रह जाएंगे