अगली ख़बर
Newszop

उत्तर प्रदेश : राहुल गांधी के फतेहपुर दौरे से पहले लगे विरोधी पोस्टर

Send Push

फतेहपुर, 17 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मारे गए दलित युवक हरिओम वाल्मीकि पर देश का सियासी माहौल अभी भी गर्म है. हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मिलने Friday को रायबरेली सांसद और Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी फतेहपुर आए. उनके दौरे से पहले शहर में राहुल गांधी के विरोधी पोस्टर लग गए हैं.

राहुल गांधी के दौरे से पहले जिले में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पूरे जिले में जगह-जगह Police बल तैनात कर दी गई है, साथ ही फतेहपुर इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. सुरक्षा एजेंसियां Thursday से ही पूरे इलाके में जांच कर रही हैं.

वहीं दौरे से पहले हरिओम वाल्मीकि के घर जाने वाले रास्तों पर राहुल गांधी के विरोध में पोस्टर लगाए गए हैं. इन पोस्टरों में लिखा है कि “गिद्ध बनकर मंडराते हैं, नफरत फैलाने आते हैं” “दर्द को मत भुनाओ, वापस जाओ.”

“हमें जाति-पाति में बताने की तुम्हारी ये कोशिश कभी कामयाब नहीं होगी” सहित कई अन्य पोस्टर लगे हैं.

फतेहपुर के तुराब अली का पुरवा गांव हरिओम का पैतृक गांव है. परिजनों से मुलाकात के बाद वे Kanpur लौटेंगे और असम के लिए रवाना होंगे.

शहर में विरोध पोस्टर लगने के बाद Police प्रशासन सख्त हो गया है. तुराब अली के पुरवा गांव के आस-पास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सभी रास्तों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

रायबरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि को लोगों ने चोर समझकर 2 अक्टूबर की रात पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद Police ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया था.

फिलहाल Chief Minister योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन की पहल पर हरिओम बाल्मीकि की बहन कुसुम देवी को अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज) में आउटसोर्स के तहत स्टाफ नर्स के रूप में नियुक्ति पत्र दिया गया है.

एसएके/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें