Mumbai , 11 जुलाई . अभिनेता अंशुमान पुष्कर की अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है. गैंगस्टर ड्रामा में पुष्कर, अभिनेता राजकुमार राव के साथ एक्शन करते नजर आएंगे. अंशुमान ने फिल्म में किए गए एक्शन सीन्स के अनुभव को सपने के सच होने सरीखे बताया.
उन्होंने बताया, “यह पहली बार था जब मैंने इतने एक्शन सीन किए. कुछ छोटी-मोटी चोटों को छोड़कर, मुझे बहुत मजा आया. चाहे वह मुक्केबाजी हो, छत से कूदना हो, धमाकों से बचना हो या तेज रफ्तार कार चलानी हो, इस फिल्म में मैंने हर पल को जिया.”
अंशुमान ने बताया कि वह बचपन से ही ऐसी फिल्मों के प्रशंसक रहे हैं, जिनमें ढेरों एक्शन सीन हों और दर्शकों को रोमांचित करें. उन्होंने कहा, “ऐसे सीन आपको रोमांच से भर देते हैं. सुरक्षा के सभी इंतजाम थे, लेकिन एक्शन करना हमेशा जोखिम भरा होता है. एक छोटी सी गलती भी बड़ी मुसीबत ला सकती है, फिर भी इसका उत्साह कम नहीं होता.”
अंशुमान ने राजकुमार राव के साथ एक मजेदार पल को याद करते हुए बताया, “एक एक्शन शूट के दौरान राज भाई ने हंसते हुए कहा, ‘बचपन वाली ढिशूम-ढिशूम फाइट्स का आज फायदा मिला.’”
अंशुमान ने यह भी साझा किया कि इस फिल्म ने उन्हें बंदूक चलाने की जानकारी को बेहतर करने में मदद की.
पुलकित के निर्देशन में बनी ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर पहली बार एक्टिंग करती नजर आएंगी. फिल्म में राजकुमार राव, अंशुमान पुष्कर के साथ प्रसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.
यह फिल्म कुमार तौरानी के टिप्स फिल्म्स और जय शेवकरमानी के नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के सहयोग से बनी है, जो Friday (11 जुलाई) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.
–
एमटी/केआर
The post मुझे पसंद हैं एक्शन फिल्में, ‘मालिक’ में पूरी हुई ख्वाहिश: अंशुमान पुष्कर first appeared on indias news.
You may also like
134वीं डूरंड कपः कोकराझार में 15 जुलाई को होगा ट्रॉफी की प्रदर्शनी
उज्जैन में कावड़ यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव, कावड़ यात्रियों का पुष्प-वर्षा कर किया स्वागत
राजस्थान में रोंगटे खड़े कर देने वाला हत्याकांड! पति ने तलवार से अलग कर दिया धड़ और सिर, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
उद्योग मंत्री ने कार्यकर्ताओ को दिया विधानसभा जीत का मंत्र
Son of Sardar-2: अजय की फिल्म सन ऑफ सरदार-2 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन दिखेंगे बड़े पर्दे पर...