New Delhi, 18 जुलाई . मैनचेस्टर टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के उप-कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की उपलब्धता को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टीम के उप-कप्तान को तब तक एक बल्लेबाज के रूप में नहीं खेलना चाहिए, जब तक कि वह चौथे टेस्ट से पहले मैच के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी लेने के लिए आश्वस्त न हो जाएं.
तीसरे टेस्ट में पंत ने 74 और 9 रन की पारी खेली थी. खेल के दौरान उन्हें बाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी, जिसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे. वह मैच के बाकी समय विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. उनकी अनुपस्थिति में विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली.
Friday को आईसीसी के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि अगर पंत विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो उन्हें विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर मैदान में उतरना चाहिए, क्योंकि उन्हें क्षेत्ररक्षण करना होगा, और अगर वह क्षेत्ररक्षण करते हैं, तो स्थिति और खराब हो जाएगी. ऐसा इसलिए है क्योंकि दस्तानों के साथ कम से कम कुछ सुरक्षा तो मिलती है. बिना दस्तानों के, अगर उन्हें कोई ऐसी चीज लग जाती है जो उन्हें चुभती है, तो यह बहुत अच्छा नहीं होगा. इससे चोट और बिगड़ जाएगी.”
चौथे टेस्ट के लिए टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा था कि पंत खेलने के लिए फिट होंगे. Thursday को टीम के अभ्यास सत्र के दौरान, सहायक कोच रयान टेन डोशेट ने कहा था कि टीम पंत को मैनचेस्टर में मैदान पर उतरने के लिए पूरी तरह से फिट होने और ठीक होने के लिए जितना हो सके उतना समय दे रही है.
शास्त्री ने कहा कि जब आप अगले टेस्ट के लिए टीम चुनेंगे, तो उन्हें विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होंगी. वह दोनों में से एक नहीं कर सकते. बेहतर होगा कि वह पूरी तरह से फिट हों.
अगर उनकी चोट गंभीर नहीं है तो मुझे लगता है कि वह खेलेंगे. अभी टेस्ट मैच शुरू होने में कुछ दिन बाकी हैं. वह ठीक हो जाएंगे.
–
डीकेएम/केआर
The post पंत मैनचेस्टर में विकेटकीपिंग नहीं कर सकते तो बतौर बल्लेबाज न खेलें: शास्त्री first appeared on indias news.
You may also like
बीजेपी: 'राहुल गांधी को या तो वाड्रा के कारनामों की जानकारी थी या वो उनमें शामिल थे'
जंगलराज में अपराधी गाड़ियों में राइफल लेकर घूमते थे : अशोक चौधरी
दिल्ली : गांधी मंडेला फाउंडेशन ने राजघाट में मनाया 'नेल्सन मंडेला दिवस'
रांची में अवैध ऑनलाइन गेमिंग-सट्टा रैकेट का खुलासा, 14 युवक गिरफ्तार
सोहा अली खान ने बताया अपना मॉर्निंग रूटीन, हेल्दी रहने के लिए पीती हैं ये जूस