बेगूसराय, 2 मई . प्रधानमंत्री आवास योजना से बिहार के बेगूसराय जिले में कई गरीब परिवारों को पक्का मकान मिल पाया है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया और कहा कि अपना पक्का घर बनने से रहन-सहन में व्यापक सुधार हुआ है.
दरअसल, बेगूसराय जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के कई लाभार्थियों ने इस योजना का लाभ लिया, जिसकी वजह से उनके जीवन में बदलाव आया. मटिहानी के बदलपुर गांव निवासी लाभार्थियों में 50 वर्षीय रंजू देवी, 45 वर्षीय द्रोपती देवी और 40 वर्षीय वीणा देवी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ने उन्हें एक अच्छा जीवन दिया है.
लाभार्थी रंजू देवी ने समाचार एजेंसी को बताया, “हम पहले कच्चे मकान में रहते थे, जहां बारिश के दिनों में काफी मुश्किलें उठानी पड़ती थीं. बारिश के मौसम में भी परेशानी होती थी और घर में सांप-बिच्छुओं के आने का डर बना रहता था. साथ ही तेज आंधी में घर की छत भी उड़ जाती थी. अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान मिल गया है तो सभी समस्याएं भी खत्म हो गई हैं. इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी के प्रति आभार प्रकट करती हूं.”
लाभार्थी द्रौपदी देवी ने बताया, “पहले झोपड़ी में रहते थे और उस दौरान बारिश में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. मगर, अब प्रधानमंत्री आवास योजना की वजह से पक्का मकान मिल पाया है. मैं पीएम मोदी का आभार जताती हूं.”
एक अन्य लाभार्थी वीणा देवी ने कहा, “मैं पहले कच्चे मकान में रहती थी, लेकिन अब मेरा मकान पक्का हो गया है. पक्का मकान बनने से हमें बारिश के दिनों में होने वाली मुसीबतों से छुटकारा मिल पाया है.”
इसके अलावा, बेगूसराय प्रखंड के सांख तरैया गांव निवासी राजेंद्र महतो और आनंदी शाह को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिला है. उन्होंने इस योजना से लाभान्वित होने पर अपनी खुशी जाहिर की है.
लाभार्थी राजेंद्र महतो ने कहा, “पहले मुझे कर्ज लेना पड़ता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री किसान निधि के तहत छह हजार रुपए की राशि प्राप्त होती है. इस योजना की वजह से अब मुझे किसी से कर्ज लेने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है और इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार जताता हूं.”
लाभार्थी आनंदी शाह ने कहा, “मैं खेतीबाड़ी करता हूं. मुझे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जो पैसे मिलते हैं, उससे ही अपना काम करता हूं. पहले इस योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ती थी, लेकिन जब से इसका लाभ मिला है तो जीवन में बदलाव भी आया है. मैं पीएम मोदी का इस योजना के लिए आभार जताता हूं.”
–
एफएम/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भगवान केदारनाथ के कपाट खुले
ज़रूरी इंटेलिजेंस कश्मीरियों से ही मिलेगी, उन्हें साथ रखना बहुत अहम है: पूर्व रॉ प्रमुख अमरजीत सिंह दुलत
सांप के काटने के बाद कैसा महसूस होता है इंसान को, जानें यहाँ…; 〥
IPL 2025: साईं सुदर्शन ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
1 मई से शांगहाई से शिगात्से के लिए सफलतापूर्वक शुरू हुई सीधी उड़ान