भागलपुर, 9 नवंबर . बिहार में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. Sunday को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी हमले किए. इस क्रम में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भागलपुर से इंडिया महागठबंधन पर निशाना साधा है और तेजस्वी यादव को शहाबुद्दीन जिंदाबाद कहने के लिए आड़े हाथ लिया है.
बिहार में एनडीए Government बनने का दावा करते हुए मनोज तिवारी ने से खास बातचीत में कहा कि एनडीए के पास पांच पांडव (पीएम मोदी, नीतीश कुमार, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान) हैं, जो बिहार को संभाल रहे हैं और उन्हीं के बलबूते पर एक बार फिर बिहार में एनडीए की Government बनने वाली है.
महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि महागठबंधन शहाबुद्दीन जिंदाबाद कहता है. मतलब आप अपराधी के लिए जिंदाबाद के नारे लगाते हो, और दूसरी तरफ बिहार का सीएम बनना चाहते हो. उन्होंने सवाल उठाया कि बिहार के मुसलमान क्यों अपराधी की जय बोलेंगे? इस बार बिहार की जनता ही छठ को ड्रामा बोलने वालों को जवाब देगी. राहुल गांधी ने आस्था के महापर्व छठ को ड्रामा कहकर सभी की आस्था को ठेस पहुंचाई है. बिहार की जनता उन्हें सजा देगी और उन्हें बिहार में बैठने तक की जगह नहीं देगी.
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी का बस चले तो वो पूरे बांग्लादेश को बिहार में लाकर बैठा दें, लेकिन बिहार की जनता को ये स्वीकार्य नहीं है. इससे पहले उन्होंने आज ही इंडिया महागठबंधन पर बिहार के संसाधनों का फायदा उठाने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने बिहार की जनता को फायदों से वंचित रखा था और इस बार बिहार की जनता जंगलराज फैलाने वालों को माफ नहीं करेगी.
मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने कहा, “महागठबंधन, लालटेन पार्टी और हाथ के निशान वाली पार्टी, इन सभी ने बिहार के संसाधनों का फायदा उठाया है और लोगों को उनके अधिकारों से वंचित रखा है. आज हमारे देश में कोई भी जाति ऐसी नहीं है जो रिजर्वेशन के अंदर न आती हो, और ये पीएम मोदी की देन है.
–
पीएस/वीसी
You may also like

अगले साल हज के लिए भारत को मिला 1,75,025 तीर्थयात्रियों का कोटा, भारत और सऊदी अरब ने किया द्विपक्षीय समझौता

आईएफएफआई में होगा भारत और दुनिया भर के सात नए निर्देशकों की शानदार पहली फिल्मों का प्रदर्शन

मप्र के खंडवा जिले में 10 हजार के आबादी वाले के एक पूरे गांव को वक्फ ने बताया अपनी संपत्ति

भोजपुरी गाना 'सड़िया सड़िया कहत रहनी' में माही श्रीवास्तव का जलवा

गाजा ने इजराइल को मृत बंधक का शव सौंपा, 2014 के सैनिक होने का दावा




