New Delhi, 21 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने अपने इस दावे को दोहराया है कि उन्हें मिडिल ईस्ट के देशों से प्रस्ताव मिल रहे हैं जिन्होंने “हमास को नियंत्रित करने” के लिए गाजा में सेना भेजने में रुचि दिखाई है, लेकिन वह इसे टाल रहे हैं क्योंकि हमास के पास “सही काम” करने के लिए अभी भी समय है.
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर लिखा, “मध्य पूर्व और उसके आसपास के क्षेत्रों में हमारे कई महान सहयोगियों ने स्पष्ट रूप से और दृढ़ता से, बड़े उत्साह के साथ, मुझे सूचित किया है कि अगर हमास हमारे साथ अपने समझौते का उल्लंघन करते हुए दुर्व्यवहार करना जारी रखता है, तो वे मेरे अनुरोध पर, भारी बल के साथ गाजा में जाकर ‘हमारे हमास को नियंत्रित करने’ के अवसर का स्वागत करेंगे.”
उन्होंने आगे लिखा, “मध्य पूर्व की ओर से ऐसा प्यार और जज्बा हजार साल में कभी नहीं देखा गया! यह देखने लायक एक खूबसूरत चीज है! मैंने इन देशों और इजरायल से कहा, ‘अभी नहीं!’ अभी भी उम्मीद है कि हमास वही करेगा जो सही है.”
फिर धमकी देते हुए ट्रंप ने आगे कहा, “अगर हमास नहीं संभलता तो उसका खात्मा तेजी से किया जाएगा जो उग्र और क्रूर होगा! मैं उन सभी देशों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने आवाज उठाई. इसके अलावा, मैं महान और शक्तिशाली देश इंडोनेशिया और उसके अद्भुत नेता को मध्य पूर्व और अमेरिका को दी गई सभी मदद के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.”
दरअसल, इंडोनेशिया ने सार्वजनिक रूप से संयुक्त राष्ट्र अधिकृत अंतर्राष्ट्रीय बल में सैन्य योगदान देने की इच्छा व्यक्त की है.
गाजा में सीजफायर हाल ही में लागू हुआ है, जिसमें बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता शामिल है. ट्रंप ने ही 20 सूत्री गाजा शांति योजना बनाई थी. जिसके बाद दोनों देशों में युद्धविराम हुआ. इस बीच इजरायल ने हमास पर बंधकों के शव लौटाने में देरी का आरोप लगाया है. ट्रंप ने हमास को “बहुत हिंसक समूह” बताया और कहा कि अगर वे “उन्मादी” व्यवहार जारी रखेंगे, तो कार्रवाई “बहुत तेज और हिंसक” होगी.
वहीं, हमास लगातार इन आरोपों का खंडन करता रहा है और दोहराता रहा है कि वो शांति योजना का पालन कर रहा है.
–
केआर/
You may also like
व्यापारी से नाक रगड़वाने वाले नेता पर BJP का ऐक्शन, मंत्री ने भी पल्ला झाड़ा, मूकदर्शक बने पुलिसवालों पर गाज
OPS Pension लेने पर अड़े कर्मचारी अब जंतर-मंतर पर देंगे धरना, UPS को 5% कर्मचारियों ने भी नहीं अपनाया
SM Trends: 22 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
अब से टोल टैक्स देना बंद! फ्री पास ऐसे बनवाएं, फिर` टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे
बिहार के इस ज़िले में 'चमत्कारी फल' ने बदली ज़िंदग़ियां, पर किसानों को अब भी है ये मलाल