फरीदाबाद, 8 सितंबर . फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी में Monday तड़के एक भीषण हादसा हो गया. कॉलोनी के एक मल्टी-फ्लोर मकान में एसी शॉर्ट सर्किट से लगी आग के कारण धुआं फैल गया. धुएं में दम घुटने से पति, पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पुलिस के अनुसार, ग्रीनफील्ड कॉलोनी के मकान नंबर 787 की पहली मंजिल पर 50 वर्षीय सचिन कपूर अपने परिवार के साथ रहते थे. Monday सुबह करीब 3 बजे ऊपरी मंजिल पर रहने वाले मलिक परिवार के एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे अचानक आग लग गई. आग के कारण उठे घने धुएं ने पहली मंजिल पर बने कपूर परिवार के घर को अपनी चपेट में ले लिया. उस समय सचिन कपूर अपनी पत्नी रिंकू कपूर, बेटी सुजान और बेटे आर्यन के साथ सो रहे थे. अचानक घर में घुसे धुएं से सभी का दम घुटने लगा. घबराहट में परिवार ने बचने की कोशिश की, लेकिन छत का गेट बंद होने के कारण वे बाहर नहीं निकल पाए.
इस दौरान सचिन, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान बेहोश होकर गिर पड़े. वहीं, बेटे आर्यन ने हिम्मत दिखाते हुए किसी तरह बालकनी से छलांग लगा दी. नीचे गिरने से उसे गंभीर चोटें आईं. पड़ोसियों ने तत्काल उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. मगर तब तक देर हो चुकी थी. पुलिस ने सचिन कपूर, उनकी पत्नी और बेटी को अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने इस मामले में First Information Report दर्ज कर ली है. इस पूरे मामले की जांच जारी है.
स्थानीय पार्षद ने कहा, “यह हादसा अत्यंत दुखद और हृदयविदारक है. हमें गहरा दुख है कि इस घटना में तीन लोगों की जान चली गई. स्थानीय लोगों और पुलिस ने राहत कार्य में सराहनीय सहयोग किया. हमारे क्षेत्र में एक फायर स्टेशन की स्थापना बेहद जरूरी है, और यह हमारी पुरजोर मांग है. यदि फायर स्टेशन होता, तो फायर ब्रिगेड को पहुंचने में देरी न होती और शायद यह हादसा टाला जा सकता था. इसके अलावा, बिल्डर्स की लापरवाही भी सामने आई है, क्योंकि इमारत में कोई फायर सेफ्टी सिस्टम नहीं था. मैं मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर और क्षेत्रीय विधायक से अनुरोध करता हूं कि वे इस गंभीर मुद्दे को सदन में उठाएं और क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.”
–
पीएसके
You may also like
Gem Astrology : पैसों की तंगी से छुटकारा ,इस चमत्कारी रत्न को पहनते ही घर आएगा खूब पैसा, आज ही आजमाएं
IND vs WI 2025: 'वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की पिटाई मत करना' – ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल से किया अनुरोध, देखें वायरल वीडियो
Health And Weight Loss: क्या आप 60 की उम्र में भी 30 जैसी फिटनेस पाना चाहती हैं? तो इन 3 बातों का ध्यान रखें
रविवार को भूलकर भी ना खरीदें ये 5 चीजें ,कहीं रूठ न जाएं सूर्य देव और हो जाए बर्बादी
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बँटवारा, महागठबंधन के लिए क्या हैं संकेत?