New Delhi, 24 अक्टूबर . Bollywood फिल्मों में शानदार एक्टिंग और डांस मूव्स से पहचान बनाने वाली गौहर खान दो बच्चों की मां हैं. गौहर परिवार और करियर दोनों को बखूबी संभाल रही हैं.
उन्हें हाल ही में अपने देवर को बिग बॉस 19 में सपोर्ट करते हुए देखा गया था. अब उन्होंने पति जैद दरबार को जन्मदिन की बधाई दी और उनकी खूब तारीफ भी की.
गौहर खान ने social media पर अपनी और जैद की रोमांटिक फोटोज पोस्ट कर जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने पोस्ट में जैद को परफेक्ट जीवनसाथी, अच्छा पिता और परिवार को अच्छे से चलाने वाला शख्स बताया.
एक्ट्रेस ने फोटोज के कैप्शन में लिखा, “मेरे अस्त-व्यस्त वर्कलाइफ को शांति देने के लिए, दो प्यारे बच्चों के लिए, मेरे परिवार को अपना परिवार मानने के लिए और सबसे अच्छा पिता बनने के लिए शुक्रिया.”
फोटोज में दोनों बीच के किनारे टहल रहे हैं और हाथों में हाथ डाले बहुत ही प्यारे लग रहे हैं. गौहर और जैद दरबार की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों ने लव मैरिज की थी, लेकिन गौहर जैद से 12 साल बड़ी हैं. इस बात को लेकर उन्हें social media पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को इतनी अच्छी तरह संभाला कि कपल आज दो प्यारे बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं.
गौहर खान को पिछली बार रिलीज हुई ‘फौजी-2’ में देखा गया. सीरीज का टाइटल ट्रैक दो हफ्ते पहले ही रिलीज हुआ है. सीरीज में विक्की जैन और संदीप सिंह लीड रोल में हैं. गौहर खान ने Bollywood की कई फिल्मों में काम किया है. उन्होंने करियर की शुरुआत यशराज की फिल्म ‘रॉकेट सिंह’ से की. उनकी कुछ फिल्में हिट साबित हुईं तो कुछ फ्लॉप. उन्होंने ‘इशकजादे’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’, ‘तांडव’, ’14 फेरे’, ‘शिक्षा मंडल’, ‘बेगम जान’, और ‘तेरा इंतजार’ में काम किया.
इतना ही नहीं, गौहर ने टीवी शोज को होस्ट किया और रियलिटी शोज का हिस्सा भी रहीं.
उनके ससुर और मशहूर म्यूजिक कंपोजर स्माइल दरबार ने इंटरव्यू में कहा था कि वो गौहर की फिल्में नहीं देखते हैं, क्योंकि वो ऐसे परिवार से आते हैं, जहां महिलाएं घर में रहती हैं और बच्चों की परवरिश करती हैं. ऐसे में अगर मैं फिल्में देखूंगा तो सह नहीं पाऊंगा.
–
पीएस/एबीएम
You may also like

बिहार का 'मिनी चित्तौड़गढ़': बाढ़ सीट पर बीजेपी ने बदली रणनीति, सिर्फ एक बार टूटा 'राजपूत गढ़' का समीकरण

10 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, घुटनों पर था इंग्लैंड, फिर हैरी ब्रूक बने संकटमोचक, ठोका तूफानी शतक

Studds IPO: 70 देशों को निर्यात करने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का IPO आ रहा है अगले सप्ताह, क्या है कंपनी का बैलेंस शीट?

कोटा में 24 वर्षीय ओडिशा के NEET छात्र की संदिग्ध मौत, चार महीने पहले कोचिंग के लिए आया था

सुबह उठते ही सबसे पहले लेते हैं चाय की चुस्की? तो` अपने ही हाथों गवां रहे हैं मर्दानगी!




