मुंबई, 7 मई . भारतीय सिनेमा की कई अभिनेत्रियां ऐसी हैं, जो एक्टिंग के अलावा फिल्म निर्माता के तौर पर भी काम कर रही हैं. इस लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु का नाम भी शामिल है. वह अपने प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के बैनर तले बन रही फिल्म ‘शुभम’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की शूटिंग के सफर को दिखाया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.
सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में सामंथा वाइट कलर के सूट में नजर आ रही हैं. उनके पास उनका पालतू डॉग भी दिखाई दे रहा है. एक तस्वीर में उनका साड़ी लुक भी नजर आया. अन्य तस्वीरों में वह साथियों और टीम के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सामंथा ने कैप्शन में लिखा- ”सफर लंबा रहा, लेकिन आखिरकार हम यहां तक पहुंच ही गए. नई शुरुआत… खुशियों के साथ… और ‘शुभम’ 9 मई को रिलीज हो रही है.”
फिल्म ‘शुभम’ एक हॉरर कॉमेडी मूवी है, जो एक छोटे से गांव की कहानी दिखाती है. मेकर्स फिल्म का ट्रेलर जारी कर चुके हैं. ट्रेलर की शुरुआत तीन पतियों से होती है, जो पत्नियों को काबू करने की बात करते हैं. इसके बाद नए नवेले शादीशुदा जोड़े का सीन दिखाया जाता है, जहां दूल्हा पहले तो शांत और सौम्य लगता है, लेकिन अचानक दुल्हन पर अकड़ दिखाने लगता है. दुल्हन चुपचाप उसकी बातें सुनती है.
कहानी में ट्विस्ट आता है, जब दुल्हन एक टीवी सीरियल में पूरी तरह से डूब जाती है. इस सीरियल से पूरे गांव की औरतों में अजीब सी ताकत आती है. रात के 9 बजते ही अगर कोई उन्हें सीरियल देखने से मना करता या सीरियल के बारे में कुछ गलत कहता, तो उन्हें उनका डरावना अंदाज देखने को मिलता. इससे गांव के सभी पुरुषों में डर का माहौल है.
ट्रेलर में सामंथा को भूत भगाने वाली तांत्रिक के रूप में दिखाया गया है.
‘शुभम’ में हर्षित रेड्डी, गविरेड्डी श्रीनिवास, चारण पेरी, श्रिया कोंथम, श्रवणी लक्ष्मी, शालिनी कोंडेपुडी, वाम्शीधर गौड़ समेत कई कलाकार अहम किरदार में हैं.
–
पीके/एबीएम
The post first appeared on .