कोयंबटूर, 23 जुलाई . जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के नेता के. अन्नामलाई ने Wednesday को कहा कि अगर नया उपराष्ट्रपति तमिल आएगा, तो हमें खुशी होगी.
उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, “जगदीप धनखड़ ने खराब स्वास्थ्य के कारण उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है. अगर कोई अच्छा व्यक्ति चुना जाता है तो हमें खुशी होती है. खासकर अगर कोई तमिल आता है, तो हमें खुशी होती है.”
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (टीएनपीएससी) पेपर को लेकर बढ़ते विवाद पर उन्होंने कहा, “टीएनपीएससी ग्रुप 4 परीक्षा में 200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. इनमें से 100 प्रश्न तमिल भाषा के होते हैं. इनमें से कुछ ऐसे प्रश्न पूछे गए हैं, जो पाठ्यक्रम में शामिल नहीं हैं. कुछ परीक्षा केंद्रों में ग्रुप 4 के प्रश्न पत्रों को जिस तरह से रखा गया था, वह संदिग्ध है. हमारा कहना है कि परीक्षा ठीक से आयोजित नहीं की गई और परीक्षा के बाद प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने का तरीका भी सही नहीं है.”
पेरूर पाटेश्वरर मंदिर से जुड़े हालिया घटनाक्रम पर उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि मंदिर की भूमि में स्थित संपत्ति की वसूली होनी चाहिए. मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण है और उसका किराया ठीक से नहीं दिया जा रहा है. हमने इस संबंध में वरिष्ठ भाजपा नेता एच. राजा के नेतृत्व में एक चुनावी घोषणापत्र तैयार कर जारी किया है.”
उन्होंने कहा, “प्रति व्यक्ति आय के मामले में तमिलनाडु अभी भी दूसरे स्थान पर है. लेकिन द्रमुक के सत्ता में आने के बाद, हमारे और अन्य राज्यों के विकास के बीच का अंतर कम हो रहा है. उत्तर प्रदेश और कर्नाटक सहित कई राज्य और अधिक विकास कर रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि पूरे तमिलनाडु में स्थानीय सरकारों में हुई धोखाधड़ी की एक विशेष जांच दल द्वारा जांच होनी चाहिए. यह सच है कि तमिलनाडु में 100 दिवसीय रोजगार योजना में धोखाधड़ी हुई है.
–
एससीएच/एबीएम
The post नया उपराष्ट्रपति तमिल से बनेगा तो खुशी होगी : अन्नामलाई appeared first on indias news.
You may also like
सुबह-सुबह उठते ही ब्रश करने की गलती कर रहे हैं आप भी? एक्सपर्ट ने बताया क्यों ये आपके दांतों के लिए है खतरनाकˏ
'जितनी निंदा की जाए कम ', मस्जिद में अखिलेश यादव की बैठक पर बोले मौलाना तौकीर रजा
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शताब्दी वर्ष, दिल्ली में मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ अहम बैठक आज
Jagdeep Dhankhar: इस्तीफे से पहले जगदीप धनखड़ के पास आया था दो मंत्रियों का फोन, कहा था नियमों से कर रहा हूं काम....लेकिन कुछ देर बाद ही...
देवरानी-जेठानी पति को छोड़ अपने-अपने आशिकों संग भागीं, मासूम ने खोली राज की परतेंˏ