नई दिल्ली, 5 मई . पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को मुर्शिदाबाद जिले का दौरा करेंगी, जहां वक्फ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शनों के दौरान हिंसा हुई थी और कई लोगों की जान गई थी.
मुर्शिदाबाद में बीते दिनों भड़की हिंसा के बाद ममता बनर्जी का यह जिले का पहला दौरा है.
मुर्शिदाबाद के धुलियान इलाके में 11 अप्रैल को हिंसा भड़की थी, जिसके परिणामस्वरूप तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. यह हिंसा वक्फ (संशोधन) अधिनियम, 2025 के पारित होने के बाद शुरू हुई थी, जिसके खिलाफ व्यापक प्रदर्शन हुए.
हिंसा के जवाब में ममता बनर्जी ने अपने दौरे की घोषणा की, जिसमें प्रभावित क्षेत्रों का दौरा शामिल होने की उम्मीद है. सुति विधानसभा क्षेत्र के चपघाटी मैदान में एक प्रशासनिक बैठक भी उनकी मौजूदगी में प्रस्तावित है.
मुख्यमंत्री मंगलवार को शमशेरगंज में एक सेवा-उन्मुख कार्यक्रम में भाग लेने वाली हैं, जहां तनाव अधिक था. ममता बनर्जी की यात्रा में एक फॉलो-अप प्रशासनिक समीक्षा सत्र भी शामिल है. इसके अगले दिन बरहमपुर से बालुरघाट के लिए रवाना होंगी.
इससे पहले, ममता बनर्जी ने हिंसा पर दुख जताया और इसे ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया. साथ ही इस हिंसा में शामिल जिम्मेदार लोगों की निंदा की. मिदनापुर में आयोजित एक प्रशासनिक कार्यक्रम में उन्होंने कहा था, “हम दंगे नहीं चाहते. कुछ बाहरी लोगों ने इसे आयोजित किया, लेकिन हम उनकी साजिश को उजागर करेंगे.”
ममता बनर्जी का यह दौरा राज्यपाल सीवी आनंद बोस और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के दौरों के बाद हो रहा है, जिन्होंने हिंसा प्रभावित शमशेरगंज का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था.
मुर्शिदाबाद जिला विवादास्पद कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण राजनीतिक और सामाजिक तनाव का केंद्र रहा है.
–
एफएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
मॉकड्रिल से पहले अलवर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक-चौबंद! GRP और RPF ने लगाईं गश्त, इतने बजे होगा ब्लैकआउट
बुर्का पहनकर रेस्टोरेंट पहुंची हिंदू महिला. पति को गैर औरत संग देख भड़क उठी ˠ
भारत-यूके एफटीए से एआई और स्किलिंग को मिलेगा बढ़ावा: इंडस्ट्री
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद सीएम उमर अब्दुल्ला ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा- एकजुट और मजबूत रहें
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच ये 3 स्टॉक खरीदने लायक है, दिग्गज ब्रोकरेज ने कहा दे सकते हैं 25% तक का रिटर्न