Next Story
Newszop

माही के घर के बाहर पहुंचे फैंस, केक काटकर मनाया जन्मदिन

Send Push

रांची, 7 जुलाई . महेंद्र सिंह धोनी सोमवार को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर अपने इस हीरो को बधाई देने फैंस रांची स्थित माही के घर के बाहर एकत्रित हुए, जहां उन्होंने केक काटकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का जन्मदिन मनाया.

सानिया सिंह एक युवा क्रिकेटर हैं. उन्होंने समाचार एजेंसी से कहा, “मैं क्रिकेट एकेडमी में खेलती हूं. मेरे कोच धोनी सर के बड़े फैन हैं. मैं भी उनकी बड़ी फैन हूं. सभी प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के लिए धोनी प्रेरणा हैं. मैं चाहती हूं कि उनके जैसी ही खिलाड़ी बनूं.”

धोनी के एक अन्य फैन ऋषभ राज ने कहा, “हम धोनी का जन्मदिन मनाने के लिए उनके घर के बाहर खड़े हैं. यहां बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक मौजूद हैं. हम चाहते हैं कि माही ऐसे ही फिट बने रहें और पूरे देश को प्रेरित करते रहें.”

धोनी के जन्मदिन पर सुबोध नामक एक फैन ने कहा, “हमने यहां केक कटिंग की और लोगों के बीच इसे बांटा. हमने यहां धोनी के कटआउट के साथ तस्वीरें खिंचवाई हैं.”

धोनी के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने यहां हर वर्ग से लोग मौजूद थे. एक नन्हे फैन ने कहा, “एमएस धोनी के जन्मदिन पर हम एकेडमी से आए हैं. हमने एक रैली भी निकाली है.”

इस दौरान मीरा सिन्हा भी धोनी के रांची स्थित घर के बाहर मौजूद थीं. उनका बेटा माही का बड़ा फैन है. मीरा खुद भी धोनी को आदर्श मानती हैं. उन्होंने कहा, “मेरा बेटा धोनी का फैन है. वह उनसे बहुत कुछ सीखता है. मैं जन्मदिन पर उन्हें बधाई देना चाहती हूं. उनसे प्रेरणा पाकर हमारे बच्चों को सही दिशा मिली है. हम उनसे एक बार मिलना चाहते हैं.”

भारत को दो बार क्रिकेट विश्व कप खिताब जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में भी अपना परचम लहरा चुके हैं. धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है. धोनी की गिनती विश्व के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर्स में भी होती है. भारत के लिए 90 टेस्ट, 350 वनडे और 98 टी20 मैच खेल चुके माही ने 15 अगस्त 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था.

आरएसजी/एएस

Loving Newspoint? Download the app now