कोलकाता, 11 अक्टूबर . सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी अदाकारी से फैंस के लिए दिलों में ऐसी जगह बनाई है कि उस स्तर तक पहुंच पाना किसी और Bollywood एक्टर के बस की बात नहीं है. आज उनका 83वां जन्मदिन है और उन्हें देखने के बाद उनके घर जलसा के बाहर फैंस की भीड़ जमा हो गई.
social media पर हर कोई अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दे रहा है, लेकिन कोलकाता के ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फ्रेंड्स क्लब ने खास तरीके से एक्टर का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है.
कोलकाता के ऑल बंगाल अमिताभ बच्चन फ्रेंड्स क्लब ने अमिताभ बच्चन के बर्थडे पर खास प्रोग्राम किया. उन्होंने अमिताभ की बड़ी प्रतिमा की पहले आरती की और फिर मिठाई खिलाई. इसके बाद उनके फोटो वाला केक भी काटा.
क्लब मेंबर्स ने अमिताभ बच्चन को लंच भी कराया और उनकी पुरानी फिल्मों के गानों को बजाकर डांस भी किया. इतना ही नहीं, उन्होंने क्लब के बाहर अमिताभ बच्चन के बड़े-बड़े पोस्टर लगाकर लिखा “अमिताभ बच्चन धाम.”
बिग बी के 83वें जन्मदिन पर क्लब ने रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया है. साथ ही 83 बच्चों की सालभर की जिम्मेदारी लेने का संकल्प लिया है. इससे बड़ा तोहफा एक एक्टर के लिए और क्या ही हो सकता है.
इससे पहले Friday रात 12 बजे भी एक्टर के घर जलसा के बाहर भारी भीड़ देखी गई थी. फैंस ने रात को घर के बाहर केक काटकर उनके जन्मदिन का जश्न मनाया. कुछ फैंस को तो उनके आइकॉनिक किरदार शहंशाह और कुली अवतार में देखा गया. सिर्फ फैंस ही नहीं, राजनेता से लेकर Bollywood स्टार्स तक उन्हें जन्मदिन विश कर रहे हैं.
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में स्थित बाबूपट्टी में हुआ था. उनके पिता महान हरिवंश राय बच्चन थे और उनकी मां तेजी बच्चन कला में निपुण थीं.
एक्टर बचपन से ही पढ़ने में तेज थे, इसलिए तेजी बच्चन ने उनका एडमिशन प्राइवेट स्कूल में करा दिया. उस वक्त उनके स्कूल की फीस 15 रुपये महीना थी. अमिताभ बच्चन ने आगे की पढ़ाई नैनीताल के शेरवुड कॉलेज से ही की, जहां से उनके अंदर कला और एक्टिंग को लेकर रुचि जगी.
उन्होंने पहले ही साल कॉलेज के एनुवल डे पर बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीता था. अमिताभ ने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री ली और फिर कोलकाता का रुख करते हुए वहां नौकरी के लिए चले गए. कहा जाता है कि कोलकाता से जाकर ही एक्टर ने एक्टिंग करने का फैसला किया और सीधा Mumbai की गाड़ी पकड़ी.
–
पीएस/वीसी
You may also like
पत्नी के कपड़े पहनता था पति पहले समझी` मजाक. फिर करवाते दिखा कुछ ऐसा हुई बेहोश
OMG! कंपनी ने गलती से कर्मचारी के खाते में डाल दी 330 गुना सैलरी, फिर शख्स ने कर डाला ऐसा काम
जब 1500 वर्ष पुरानी मूर्ति का हुआ CT` Scan तो रिपोर्ट देख कर डॉक्टर्स की आँखें भी रह गई फटी
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और` रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज