Next Story
Newszop

बर्थडे स्पेशल : कई सफल फिल्मों का हिस्सा रहे अतुल अग्निहोत्री, लेकिन लगा 'फ्लाप' का टैग

Send Push

नई दिल्ली, 7 जुलाई . अतुल अग्निहोत्री हिंदी सिनेमा का एक ऐसा नाम है जो बतौर एक्टर तो ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए. लेकिन, निर्माता-निर्देशक के तौर पर उन्होंने बॉलीवुड को कुछ अच्छी और पारिवारिक फिल्में दी. मंगलवार 8 जुलाई को वह अपना 55वां जन्मदिन परिवार के साथ सेलिब्रेट करेंगे.

अतुल अग्निहोत्री ने अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेता साल 1993 में की. यह वह दौर था जब सलमान खान, आमिर खान, शाहरुख खान जैसे उभरते सितारे बॉलीवुड में दस्तक दे चुके थे. इन उभरते सितारों के बीच अपनी जमीन को मजबूत बनाए रखना किसी भी नए अभिनेता के लिए आसान नहीं था. अतुल जो अपने लुक के लिए काफी चर्चा में थे. उन्होंने 1993 में फिल्म ‘सर’ से शुरुआत की. फिल्म में उनके साथ पूजा भट्ट थीं. फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया. फिल्म में नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई है. उनके साथ परेश रावल और गुलशन ग्रोवर खलनायक की भूमिका में थे. फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई, लेकिन, इसके बावजूद अतुल ने करीब 20 फिल्मों में अभिनेता के तौर पर काम किया. उन्होंने अपने दौर में सलमान खान के साथ ‘वीरगति’ फिल्म में काम किया. नाना पाटेकर के साथ क्रांतिवीर में काम किया. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी. नाना और अतुल की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

साल 1994 में उन्होंने संजय दत्त के साथ फिल्म ‘आतिश’ में काम किया. यह फिल्म भी दर्शकों को पसंद आई थी. अतुल ने 1990 के दशक में कई सफल फिल्मों में काम किया, लेकिन बाद में उन्होंने एक्टिंग से दूरी बनाते हुए फिल्मों का निर्माण और निर्देशन शुरू कर दिया. हालांकि, आखिरी बार उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और माधुरी दीक्षित स्टारर फिल्म ‘हम तुम्हारे हैं सनम’ में सहायक कलाकार के तौर पर काम किया था.

अतुल ने ‘दिल ने जिसे अपना कहा’ (2004) और ‘हेलो’ (2008) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. बतौर निर्माता, उन्होंने ‘बॉडीगार्ड’ (2011) और ‘भारत’ (2019) जैसी सफल फिल्में दीं. सलमान खान के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने सराहा है. ये फिल्में इस बात का सटीक उदाहरण हैं.

अतुल फिल्मी करियर के अलावा अपने पारिवारिक जीवन के लिए भी काफी चर्चा में रहते हैं. पंजाबी ब्राह्मण परिवार से आने वाले अतुल ने मुस्लिम परिवार में शादी की. सुपरस्टार सलमान खान की बहन और मशहूर लेखक सलीम खान की बेटी अलवीरा खान से शादी की. हिंदी सिनेमा में 30 साल पूरे कर चुके अतुल फिल्मों से फिलहाल दूर हैं. वह अपने परिवार को पूरा समय दे रहे हैं.

अतुल अग्निहोत्री ने अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखे हैं. अभिनय में सीमित सफलता और निर्देशन में असफलताओं के बावजूद, उन्होंने एक निर्माता के रूप में कुछ उल्लेखनीय सफलताएं हासिल की हैं.

डीकेएम/एकेजे

Loving Newspoint? Download the app now