गोरखपुर, 5 जुलाई . आजमगढ़ के पूर्व सांसद और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर-सिंगर दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ शनिवार को अपनी फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ के प्रमोशन के लिए यूपी के गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि ये फिल्म परिवार के साथ बैठकर देखने लायक है. यहां सभी लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. उन्होंने भाषा विवाद और नेम प्लेट पर भी प्रतिक्रिया दी.
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने कहा कि लोगों की मांग थी कि भोजपुरी सिनेमा में थोड़ा बदलाव हो. इस पर हम लोगों ने विचार किया तो बात सही निकली. जब पूरी दुनिया बदल रही है, सिनेमा बदल रहा है तो भोजपुरी सिनेमा को भी बदलना चाहिए. ऐसे में हम लोग ये फिल्म ‘हमार नाम बा कन्हैया’ लेकर आए हैं. इस फिल्म को लेकर न सिर्फ भोजपुरी लोगों का, बल्कि हिन्दी, तमिल, मराठी इंडस्ट्री के लोगों का भी रिएक्शन आया कि इस बदलाव की जरूरत थी.
उन्होंने महाराष्ट्र में जारी भाषा विवाद को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि ये डर्टी पॉलिटिक्स है. भाषा के नाम पर गरीब लोगों में नफरत पैदा की जा रही है, जो ठीक नहीं है. ऐसी राजनीति करके वो पहले देख चुके हैं, उसका क्या हश्र हुआ था? भोजपुरी बोलने वालों को पता है कि मराठी बड़ी प्यारी भाषा है और महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि भोजपुरी बड़ी प्यारी भाषा है तो जिसकी अपनी भाषा है, वह है. अगर कोई दो-चार भाषा बोलना सीखता है तो अच्छी बात है. यह उसकी क्षमता पर डिपेंड करता है, किसी पर थोपना नहीं चाहिए.
निरहुआ ने कांवड़ यात्रा पर कहा कि लगातार जो बात कही जा रही है कि हर जगह नेम प्लेट होनी चाहिए. मुझे लगता है कि हर व्यक्ति के लिए अपनी पहचान बताना गर्व की बात है. अगर हम यहां यूपी में यादव के घर पैदा हुए, भोजपुरी बोलते हैं तो मुझे गर्व है. हर किसी की अपनी पहचान होनी चाहिए. लोगों को गर्व के साथ बताना चाहिए कि हमारा ये नाम है.
–
डीकेपी/एबीएम
You may also like
'ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाना हो जाएगा मुश्किल, अगर...', अमेरिका पढ़ने जा रहे भारतीयों को मिली 'वॉर्निंग'
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज