मुरादाबाद, 2 जुलाई . कांवड़ यात्रा से पहले मुजफ्फरनगर में दुकानदार की पैंट उतारकर पहचान करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पूछा कि क्या आम नागरिकों को अधिकार है कि वह किसी दुकानदार की पैंट उतरवाकर चेक करें?
समाजवादी पार्टी के नेता एसटी हसन ने कहा, “कांवड़ रूट को लेकर सरकार का आदेश है कि नेम प्लेट लगाई जाए. मैं सरकार के इस निर्णय से सहमत भी हूं. इस्लाम कभी ये नहीं सिखाता है कि आप अपनी पहचान छिपाकर कारोबार करें. हालांकि, ऐसे फैसलों को लागू करने का काम प्रशासन का होता है, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आम नागरिकों को अधिकार है कि वह किसी दुकानदार की पैंट उतरवाकर चेक कर सकते हैं? क्या पहलगाम में आतंकियों ने पैंट नहीं उतरवाई थी? ऐसा करने वाले और पहलगाम के आतंकियों में क्या अंतर रह गया? मैंने जो बात कही है, उसमें क्या गलत है? क्या ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होनी चाहिए, जो इस तरह की हरकतें कर सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ रहे हैं?”
उन्होंने कहा, “हिंदू-मुस्लिमों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की जा रही है. हजारों साल से हमारे बीच एकता बनी हुई है. लेकिन, इस सौहार्द को वोटों की खातिर बिगाड़ने का काम किया जा रहा है.”
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और एम्स ने कोविड-19 वैक्सीन को लेकर अफवाहों को खारिज किया है. इस पर पूर्व सपा सांसद एसटी हसन ने कहा, “अगर वे ऐसा कह रहे हैं तो यह बहुत अच्छी खबर है. अगर कोविड की वजह से मौतें नहीं हुई हैं तो यह अच्छी बात है. सामान्य डॉक्टर भी समझते हैं कि दिल की समस्या बढ़ रही है, जो कोविड के बाद से काफी बढ़ गई है. अगर यह रिपोर्ट सामने आई है तो हमें खुशी है कि हमारे लोग सुरक्षित रहेंगे, लेकिन यह कार्डियोमायोपैथी अचानक क्यों हो रही है, इसका कारण भी स्पष्ट होना चाहिए.”
–
एफएम/एएस
The post दुकानदारों की पैंट उतरवाने वालों और पहलगाम के आतंकियों में अंतर बताएं : एसटी हसन first appeared on indias news.
You may also like
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 से नट साइवर ब्रंट बाहर, टैमी ब्यूमोंट को इंग्लैंड की कप्तानी
किडनैप हुई बच्ची को बरामद कर दारोगा ने थाने में किया बलात्कार
भारत-इंग्लैंड टेस्ट: गिल ने दोहरा शतक लगाकर बनाया ये नया रिकॉर्ड
मोदीपुरम में नमो भारत के डिपो पर तीव्र गति से कार्य जारी, मेट्रो स्टेशन भी हो रहा तैयार
केजरीवाल के ऐलान पर कांग्रेस का जवाब, 'बिहार में आम आदमी पार्टी का कोई जनाधार नहीं'